Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, श्रीलंका के खिलाफ 3 इन्फॉर्म खिलाड़ी हुए चोटिल

Team India Asia Cup 2025 SKY
एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, श्रीलंका के खिलाफ 3 इन्फॉर्म खिलाड़ी हुए चोटिल

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के बीच सुपर 4 का अंतिम मैच खेला गया. इस मैच में चौको छक्के की बरसात हुई. पहले भारतीय टीम ने 202 रन बोर्ड पर लगाया, लेकिन उसके बाद श्रीलंका की टीम ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 20 ओवरों में 202 रन बना दिया. इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया.

अब भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मैच से भारतीय टीम की एशिया कप 2025 फाइनल से पहले बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम (Team India) के 3 इनफॉर्म बल्लेबाज चोटिल हो गए हैं. आइए जानते हैं क्या है इनकी इंजरी पर अपडेट.

Team India के ये 3 खिलाड़ी हो गए हैं चोटिल

भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंकाई टीम से काफी कड़ी टक्कर मिली. भारतीय टीम ने ये मैच तो जीत लिया, लेकिन टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम के 3 इन्फॉर्म बल्लेबाजों के चोटिल होने की खबर आ रही है.

इस लिस्ट में पहला नाम हार्दिक पंड्या का है, जो सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी करके मैदान से बाहर चले गए, वहीं फील्डिंग के दौरान अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा भी चोटिल हो गए.

भारतीय कप्तान और कोच ने मैच के बाद दिया अपडेट

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव पोस्ट मैच में आए तो उनसे इन खिलाड़ियों के इंजरी के बारे में पूछा गया तो इस पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“कुछ खिलाड़ियों को मैच के दौरान क्रैम्प्स आए हैं. लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले जो एक दिन है, उसमें वो पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे. और, पूरी तरह से फिट होकर फाइनल में उतरेंगे.”

वहीं भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि

“कुछ खिलाड़ियों को क्रैम्प्स आए हैं, जिससे अभिषेक शर्मा उबर भी चुके हैं. वहीं हार्दिक पंड्या मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनके भी फाइनल से पहले ठीक होने के पूरे आसार हैं. हालांकि अभी तिलक वर्मा की इंजरी पर अपडेट नहीं है.”

ALSO READ: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता करोड़ो श्रीलंकाईयों का दिल पिता की मौत से दुखी दुनिथ वेल्लालागे को लगाया गले

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...