Ayush Mhatre Fight: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल (U-19 Asia Cup 2025 Final) खेला गया. भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने आज पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का खराब फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने समीर मिन्हास (Sameer Minhas) के विस्फोटक पारी की बदौलत 347 रनों की पारी खेली.
इसके बाद भारतीय टीम (Team India) जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) आज भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने. आयुष म्हात्रे के आउट होते ही भारतीय टीम मुसीबत में आ गई और अंत में टीम इंडिया को 191 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तानी गेंदबाज ने की Ayush Mhatre के साथ शर्मनाक हरकत
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में जब भारतीय टीम 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पाकिस्तान के स्ट्राइकर गेंदबाज अली रजा को भारतीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 19 रन बनाए. वहीं अंतिम गेंद पर आयुष म्हात्रे ने 1 रन बनाया. इसके बाद जब अली रजा तीसरा ओवर लेकर आए तो भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे स्ट्राइक पर मौजूद थे.
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वो अपना कैच सीधे पाकिस्तानी कप्तान फरहान युसूफ को थमा बैठे और अपना विकेट सिर्फ 2 रनों के निजी स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद पाकिस्तानी जश्न मनाने लगे, इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आयुष म्हात्रे को अपशब्द भी कहा, जो भारतीय कप्तान को पसंद नही आया और वो वापस लौटते हुए दोबारा पाकिस्तानी खिलाड़ी की तरफ बढ़े.
आयुष म्हात्रे को जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गाली दी, तो भारतीय कप्तान ने वापस लौटते हुए कहा “क्या बोला माद*र*&&द”. हालांकि अंपायर ने बीच बचाव किया और आयुष म्हात्रे पवेलियन लौट गए.
Heated exchange between players during the U19 Asia Cup final#PAKvIND | #AsiaCup | #PakistanCricket
— Usman (@jamilmusman_) December 21, 2025
भारतीय गेंदबाजों ने जमकर लुटाए रन
भारतीय गेंदबाज आज काफी महंगे साबित हुए, भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज दीपेश देवेन्द्रन रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके. वहीं भारत के दूसरे सफल गेंदबाज खिलन पटेल और हेनील पटेल रहे, जिन्होंने 2-2 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि आज भारत के लिए सबसे ज्यादा रन किशन कुमार सिंह ने लुटाया, पहले ओवर में 5 रन देने वाले किशन ने अगले 4 ओवरों में 45 रन खर्च कर डाले.
हालांकि पाकिस्तान की जीत में सबसे बड़ी भूमिका पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रजा की रही, जिसने 6.2 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके और यही भारत के हार की सबसे बड़ी वजह रही.
