Placeholder canvas

Alex Carey का खुलासा, विराट कोहली की इस सलाह के बाद WTC FINAL में भारत के खिलाफ लगाया था रनों का अंबार

Alex Carey on virat kohli

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अक्सर युवा खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी की टिप्स साझा करते देखा जाता है। युवा प्लेयर्स उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं और उनकी बताई तकनीकों पर काम करते हैं। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के स्टार प्लेयर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने भी किया, जिसकी वजह से वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FINAL) मैच में दमदार प्रदर्शन करने में कामयाब हो सके।

दो दिग्गजों की इस सलाह ने बना दिया एलेक्स कैरी को हीरो

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FINAL) मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने विस्फोटक प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में नाबाद (66) रन बनाए थे। खिलाड़ी के इसी प्रदर्शन के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच में जीत हासिल की।

टीम को जीत दिलाने के बाद अब स्टार प्लेयर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे कोहली और स्मिथ (Virat Kohli and Steve Smith) ने उन्हें रिवर्स स्वीप खेलने से मना किया था।

कैरी (Alex Carey) ने कहा कि,

“जब आपसे विराट कोहली और स्टीव स्मिथ कुछ कहते हैं कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? तो शायद आप उन्हें सुनते हैं और उनकी बात मानते हैं।”

रिवर्स स्वीप की वजह से हो रहे थे आउट..

मालूम  हो कि 31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) अपने रिवर्स स्वीप शॉट के लिए प्रसिद्ध हैं। ये उनका सबसे पसंदीदा शॉट है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से उन्हें इस शॉट को खेलने में काफी दिक्कत हो रही है। हाल ही में जब वे भारत दौरे पर आए थे तब भी वह इस शॉट को खेलते हुए आउट हो गए थे।

इस पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उन्हें रिवर्स स्वीप शॉट खेलने से मना किया था। जिसपर अमल करते हुए एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में दमदार प्रदर्शन किया।

ALSO READ: Team India: शुभमन गिल को कप्तान बनाने पर पूर्व चयनकर्ता ने जताई असहमति, बोले- ‘वह अभी तैयार नहीं..’

Team India: शुभमन गिल को कप्तान बनाने पर पूर्व चयनकर्ता ने जताई असहमति, बोले- ‘वह अभी तैयार नहीं..’

शुभमन गिल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को करारी शिकस्त मिली। भारत की इस हार पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने कप्तान रोहित शर्मा को घेरना शुरु कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी तमाम लोग उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग करने लगे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है?

बता दें कि रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया (Team India) की कमान हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को सौंपने की चर्चाएं काफी तेज़ हैं। ये सभी खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में हैं और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई किसके हक में फैसला लेती है।

भूपिंदर सिंह ने जताई गिल को कप्तान बनाने की मांग पर असहमति

इस बीच पूर्व चयनकर्ता भूपिंदर सिंह ने शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने की मांग पर असहमति जताई है। उनका मानना है कि युवा बल्लेबाज अभी इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।

गिल की तारीफ करते हुए पूर्व सेलेक्टर ने कहा कि,

“मैं इस समय जल्दी नहीं करूंगा, क्योंकि हम उन्हें देश के अगले महान बल्लेबाज के रूप में देखना चाहते हैं। उनके पास वह खेल और व्यक्तित्व है। आने वाले समय में, हम उन्हें एक अच्छे कप्तान के रूप में भी विकसित होते हुए देख सकते हैं।”

‘तय करो फॉर्मेट…’

उन्होंने आगे कहा कि,

“सबसे पहले जो उसे करना चाहिए वह यह कि आप उसे जिस भी फॉर्मेट में चुन रहे हो, उसे उस फॉर्मेट में अपनी जगह पक्‍की करनी चाहिए। आप इस बात को लेकर श्‍योर हैं कि वे अगले कुछ सालों तक टीम के लिए बोझ साबित नहीं होंगे। कप्‍तान ऐसा होना चाहिए तो टीम में अपना प्रभाव छोड़ सके।”

गौरतलब है कि 23 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) के लिए 16 टेस्ट, 24 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 921 रन, 1311 रन और 202 रन बनाए हैं। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ चुके हैं।

ALSO READ: एबी डिविलियर्स ने RCB और साउथ अफ्रीका को नजरअंदाज कर इन 2 टीमों को बताया अपनी पसंदीदा टीम

एबी डिविलियर्स ने RCB और साउथ अफ्रीका को नजरअंदाज कर इन 2 टीमों को बताया अपनी पसंदीदा टीम

AB DE VILLIERS

एबी डिविलियर्स: एशेज सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के हक में रहा। कंगारुओं ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चार दिवसीय मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की है। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। पहले टेस्ट में इंग्लैंड को मिली शिकस्त के बावजूद साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने टीम की तारीफ की है। उन्होंने इंग्लैंड की तुलना महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स से की है।

बैजबॉल स्टाइल के मुरीद हुए एबी डिविलियर्स

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए गए प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। वह इंग्लैंड की बैजबॉल स्टाइल के मुरीद हो गए हैं। जिस तरह से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 393 रन बनाए और पारी को घोषित किया उसने एबी डिविलियर्स को काफी प्रभावित किया है। यही वजह है कि पूर्व खिलाड़ी ने ट्वीट पर इंग्लैंड टेस्ट टीम की प्रशंसा की है।

एबी डिविलियर्स ने लिखा कि,

“मैंने पहले एशेज 2023 टेस्ट मैच से पहले बर्मिंघम के मौसम पर गौर नहीं किया। जिस तरह से इंग्लैंड ने खेला, उससे उनके इरादे साफ दिखाई देते हैं। आप इसे जो चाहें कहें, कुछ लोग बैजबॉल कहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह स्मार्ट क्रिकेट है। सर्वश्रेष्ठ टीमें किसी भी स्थिति में खुद को ढालने और खेलने के लिए तैयार रहती हैं, जो अंततः उन्हें बाकी टीमों की तुलना में अधिक जीत की संभावनाएं देती है।”

CSK से की इंग्लैंड की तुलना

खास बात ये है कि 360 डिग्री खिलाड़ी के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की तुलना महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से की है।

उन्होंने आगे लिखा कि,

 “चाहे वह पारी घोषित करने के कठिन निर्णय हो, या बहुत अधिक रिवर्स स्वीप खेलना हो, चाहे जो भी हो, वे हर चांस लेती है। इसे प्रभावशाली बनाने का एकमात्र तरीका है कि टीम का प्रत्येक व्यक्ति से अपना बेस्ट दें, कोई ईगो नहीं, आंकड़ों की कोई चिंता नहीं, आप बस दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए पूरी तरह से खुद को झोंक दें। इस समय मैं इंग्लैंड की टीम को इसी तरह खेलते हुए देख रहा हूं। आईपीएल में एमएस धोनी और उनकी टीम सीएसके भी ऐसा ही खेलती है।”

ALSO READ: Shane Warne की मौत नहीं थी नेचुरल, सालो बाद डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से गई दिग्गज क्रिकेटर की जान

युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग को नजरअंदाज कर 2007 में महेंद्र सिंह धोनी को क्यों बनाया गया था कप्तान? पूर्व चयनकर्ता ने किया खुलासा

MS DHONI TEAM INDIA

साल 2007 में खेले गए वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को करारी शिकस्त मिली थी। तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम की कमान छोड़ने का फैसला किया। ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स के समक्ष नए कप्तान को चुनने की चुनौती खड़ी हो गई। उस वक्त टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे तमाम धुरंधर व अनुभवी प्लेयर्स मौजूद थे। इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने महेंद्र सिंह धोनी को व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिए टीम का कप्तान बनाया।

कप्तान के रुप में महेंद्र सिंह धोनी का पहला टूर्नामेंट टी20 विश्व कप था। जिसमें उन्होंने अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। 24 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था।

क्यों बनाया गया धोनी को कप्तान?

अब सवाल ये उठता है कि टीम में सचिन, युवराज और सहवाग जैसे धुरंधरों के होने के बावजूद सेलेक्टर्स ने धोनी पर भरोसा क्यों जताया? आखिर एक युवा खिलाड़ी के कंधों पर टीम के नेतृत्व का बोझ डालने के पीछे की मंशा क्या थी?

इन सवालों का जवाब विश्व कप विजेता रही टीम का हिस्सा रहे और पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि धोनी की लीडिंग स्किल्स को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम इंडिया का दारोमदार सौंपा गया था।

वेंगसरकर ने कहा,

“टीम में ऑटोमेटिक पसंद होने के अलावा, आप खिलाड़ी की क्रिकेटिंग स्किल, हाव-भाव, सामने से लीड करने की क्षमता और मैन मैनेजमेंट स्किल को देखते हैं। हमने धोनी का खेल के नजरिया के साथ ही हाव-भाव देखा और वह दूसरों से कैसे बात करते थे। हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।”

10 सालों में नहीं जीता कोई खिताब!

गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को तीन बार आईसीसी का खिताब जितवाया। साल 2007 में धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद 2011 में टीम ने वनडे विश्व कप का टाइटल पर कब्जा जमाया और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम ने जीत हांसिल की।

हालांकि दु:ख की बात ये है कि पिछले 10 सालों में टीम इंडिया एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है। धोनी के बाद टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं।

ALSO READ: RCB को आईपीएल 2023 में 10.75 करोड़ का चूना लगाने वाले वानिंदू हसारंगा ने श्रीलंका के लिए मचाया धमाल, 1 ही मैच में झटके 6 विकेट