Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया खतरनाक टीम का ऐलान, बड़े-बड़े मैच विनर को मौका

Australia Team against India
भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया खतरनाक टीम का ऐलान, बड़े-बड़े मैच विनर को मौका

Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में मिचेल मार्श इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं.

वहीं मिचेल स्टार्क की पैट कमिंस की जगह वनडे सीरीज में वापसी हुई है. इसके साथ ही मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल ओवेन भी क्रमशः साइड स्ट्रेन और कन्कशन से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रही हैं. वहीं, मैथ्यू रेनशॉ को भी जगह दी गई है.

क्रिकेट Australia ने 3 वनडे और 2 टी20 के लिए किया टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 वनडे और 2 टी20 मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इसी वजह से पहले 2 टी20 मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया टीम में जोश इंग्लिस और नाथन एलिस की टी20 टीम में वापसी हुई है, लेकिन मैक्सवेल अभी तक अपनी चोट से वापसी नही कर सके हैं.

जोश फिलिप और एलेक्स कैरी पहले 2 टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नही हैं, ऐसे में जोश इंग्लिस ही भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं.

Australia की टीम में धाकड़ खिलाड़ियों की भरमार

ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो अकेले ही भारतीय टीम से मैच छीन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो टीम में तेज गेंदबाज स्टार्क के साथ-साथ जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट और बेन ड्वारशुइस शामिल हैं.

Australia की वनडे टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा.

Australia टी20 टीम (पहले दो मैच)

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.

ALSO READ: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले डरे साउथ अफ्रीकन कप्तान टेम्बा बावुमा, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर कही ये बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...