Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, आईपीएल में 3 बार हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Asia Cup 2025 Team India BCCI Amit
एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, आईपीएल में 3 बार हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारतीय टीम (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ने एशिया कप 2025 से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया कल 4 सितंबर को एशिया कप 2025 के लिए यूएई रवाना हो चुकी है.

भारतीय टीम (Team India) के यूएई (UAE) रवाना होने से पहले भारतीय टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब आईपीएल (IPL) में 3 बार हैट्रिक लेने वाले स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया. इस खिलाड़ी ने आईपीएल टीमों के अलावा भारत के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन लंबे समय से नजरअंदाज होने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

एशिया कप से पहले Team India के स्टार खिलाड़ी का संन्यास का ऐलान

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नही बल्कि आईपीएल 2008, 2011 और आईपीएल 2013 में हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा (Amit Mishra) हैं जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. अमित मिश्रा पिछले 8 सालों से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं और इस समय 42 साल 285 दिनों के हो गए हैं, जो जल्द ही 43 साल के होने वाले हैं. ऐसे में 8 साल से लगातार नजरअंदाज होने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

अमित मिश्रा ने संन्यास के बाद समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि

“क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल यादगार रहे हैं. मैं बीसीसीआई , प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहयोगी स्टाफ, अपने सहयोगियों और अपने परिवार के सदस्यों का तहे दिल से आभारी हूं, जो इस दौरान मेरे साथ रहे.”

अमित मिश्रा के क्रिकेट आंकड़े हैं बेहद शानदार

अमित मिश्रा ने भारत (Team India) के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 खेला हुआ है. उन्होंने सबसे पहले 2003 में अपना वनडे डेब्यू किया, उस समय वो मात्र 20 साल के थे, इसके बाद 2008 में अमित मिश्रा को टेस्ट और 2010 में टी20 डेब्यू का मौका मिला.

अमित मिश्रा ने अपना वनडे डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ ढाका में किया था. वहीं इसके बाद 2008 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया था.

अमित मिश्रा के आंकड़े की बात करें तो उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में 76, 36 वनडे मैचों में 64 और 10 टी20 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किया है.

आईपीएल में अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला है, इस दौरान उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट अपने नाम किए हैं, इस दौरान 3 बार उन्होंने हैट्रिक लिया है. वहीं इस दौरान 4 बार उन्होंने 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है.

ALSO READ: एशिया कप 2025 से पहले बदली टीम MLA के दामाद की भारतीय टीम में एंट्री, BCCI ने दिया बड़ा मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...