ASIA CUP 2025 में सबसे हाईवोल्टेज मैच का इन्तजार खत्म हुआ. और परिणाम पाकिस्तान के लिए बेहद भयावक रहा. भारतीय टीम के ASIA CUP में अपना दूसरा मैच खेली. जिसमें टीम ने पाक को बुरी तरह से हराया. जीत के बाद भारतीय टीम ने भारत में हुए पहलगाम हमले को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलकर भरे स्टेडियम में बोला. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद भारतीय सेना, ऑपरेशन सिंदूर, पर जमकर तारीफ की. वही मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम ड्रेसिंग में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. और पाकिस्तान की टीम से हाथ मिलाने से पूरी टीम ने मना कर दिया.
ASIA CUP बीच में छोड़ेगी पाकिस्तान टीम, शिकायत की दर्ज
पाकिस्तानी फैंस और खिलाड़ी ना सिर्फ हार से बल्कि इस अपमान से आहत भी हुए. जिसके बाद अब बात पाकिस्तानी अपनी टीम को ASIA CUP से बाहर करने को लेकर चल रही है. पाकिस्तान की मीडिया और कई दिग्गज इस तरह की बेइज्जती देखकर अपनी टीम को वापस बुलाने की बात कर रही है. यही नहीं पाकिस्तानी टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल में भारत के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
बता दें, “टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया. इसे खेल भावना के प्रति अनुचित और खेल के खिलाफ माना गया. इसके विरोध में हमने अपने कप्तान को मैच के बाद के पुरस्कार वितरण समारोह में नहीं भेजा.”
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार देर रात जारी किए गए एक बयान में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम की सात विकेट से जीत के बाद भारतीय टीम के व्यवहार को ‘खेल भावना के अनुरूप नहीं’ करार दिया.
बता दें, भारतीय टीम का हाथ ना मिलाना पहलगाम में शहीद हुए परिवारजनों के साथ एकजुटता दिखाना था, जिसे पाकिस्तान की पूरी बौखलाया हुआ है. यहां तक की बा उसकी टीम हार गयी इस पर ना बात करके हाथ क्यों नहीं मिलाया इस पर बात चलने लगी है.