यूएई में 9 सितंबर से होने वाले Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली इस टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) को जहां बतौर उप कप्तान चुना गया है, तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लंबे समय के बाद T20 टीम में जगह दी गई है।
हालांकि Asia Cup में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का भी चयन किया गया है। लेकिन इस बीच चयन समिति ने ऐसे पांच खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया है। जिनकी इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलने की उम्मीद काफी कम दिखाई दे रही है। आखिर कौन हैं वो पांच खिलाड़ी चलिए डालते हैं एक नजर।
Asia Cup में इन पांच खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा खेलने का मौका
दरअसल हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि Asia Cup स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल हुए पांच खिलाड़ी हैं। दरअसल स्टैंडबाय के खिलाड़ियों को सीधे तौर पर टीम में खेलने का मौका नहीं मिलता है। यह केवल तब मैदान में आते हैं जब टीम का कोई मुख्य खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है।
ऐसे में सामान्य हालत में इनके लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि इस बार इन पांच खिलाड़ियों की एशिया कप में खेलने की उम्मीद भी काफी कम दिखाई दे रही है।
Asia Cup वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा
इस कड़ी में सबसे पहला नाम ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का आता है। जिनका चयन एशिया कप में लगभग पक्का माना जा रहा था। लेकिन वह नहीं चुने गए अजीत अगरकर ने बताया कि टीम संतुलन के चलते सुंदर की जगह नहीं बनी है। हालांकि चीफ सिलेक्टर अगरकर ने भी बताया कि
“कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो कलाई स्पिनर्स और फिर की गेंदबाज अक्षर पटेल भी टीम में मौजूद है। जो अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, जिसकी वजह से वाशिंगटन सुंदर का चयन नहीं किया गया है।”
दूसरे नंबर पर प्रसिद्ध कृष्ण का नाम शामिल है। जो अपनी तेज गेंदबाजी से मैच का रूप पलटने की क्षमता रखते हैं।
रियान पराग और यशस्वी जयसवाल
हालांकि Asia Cup में टीम के लिए धमाकेदार ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। पिछले 1 साल से उन्हें T20 टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन आईपीएल 2025 में खिलाड़ी ने 6 अर्द्धशतकीय पारियों के साथ 500 से ज्यादा रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 160 का था, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने जमकर रन बनाए हैं।
लेकिन एशिया कप की मुख्य स्कोर में उन्हें जगह नहीं मिली है। जबकि उनका नाम रिजर्व प्लेयर्स में शामिल किया गया है। वहीं रियान पराग भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें एशिया कप की मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई है।
ध्रुव जुरैल
इस कड़ी में सबसे आखरी नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैलका आता है। जिनका चयन मुख्य एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ है।
दरअसल टीम में पहले से ही संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे दो विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं, जिसको देखते हुए ध्रुव की जगह भारतीय टीम में नहीं बनती है, इसलिए बीसीसीआई ने खिलाड़ी को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया है।