Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, इन 8 नामों पर लगी मुहर, 3 स्थान के लिए 7 खिलाड़ी दावेदार

Asia Cup 2025 Team India Playing XI
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, इन 8 नामों पर लगी मुहर, 3 स्थान के लिए 7 खिलाड़ी दावेदार

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक टीम का अधिकारिक ऐलान नही किया है. एशिया कप 2025 की सम्भावित टीम सामने आ रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है, जिसमे 8 खिलाड़ी कन्फर्म हैं, जबकि 7 खिलाड़ियों का चयन किया जाना बाकी है.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए किन 8 खिलाड़ियों के नाम फाइनल हैं, तो कौन से 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो प्लेइंग 11 में अपनी जगह बना सकते हैं. आइए नजर डालते हैं, भारत की सम्भावित प्लेइंग 11 पर.

Asia Cup 2025 में ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अगर भारत की प्लेइंग 11 में जगह पक्की करने की बात हो तो शुभमन गिल की जगह तय मानी जा रही है. शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान टीम इंडिया में शामिल किया जाना तय है, ऐसे में वो अभिषेक शर्मा के साथ भारतीय टीम की पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव की बतौर विकेटकीपर पहली पसंद संजू सैमसन हो सकते हैं, जो एशिया कप 2025 में ओपनिंग करते हुए नजर तो नही आने वाले हैं, लेकिन नंबर 3 पर वो भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके साथ टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे.

इन 4 खिलाड़ियों की जगह भी Asia Cup 2025 में है पक्की

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के अलावा जिन 4 खिलाड़ियों की जगह एशिया कप 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 में तय है, उनमे अगला नाम बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या का होने वाला है, जो बतौर आलराउंडर खेलते नजर आएंगे, जो तेज गेंदबाज की भूमिका में तीसरे विकल्प होंगे.

वहीं तिलक वर्मा और रिंकू सिंह में से किसी 1 खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है, जो नंबर 5 पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे. इसके अलावा बतौर आलराउंडर अक्षर पटेल को भी मौका मिलना तय है, जो टीम के उपकप्तान भी होंगे.

वहीं यूएई की कंडीशन के हिसाब से वाशिंगटन सुंदर का बतौर स्पिन आलराउंडर खेलना भी तय माना जा रहा है. इसके साथ ही कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ मैदान में उतर सकते हैं, इन दोनों में से किसी एक ही खिलाड़ी को मौका मिलेगा.

इसके साथ ही शिवम दुबे और नीतीश रेड्डी में भी जंग होगी, इस रेस में शिवम दुबे बाजी मार सकते हैं, शिवम दुबे तेज गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं और 1 या 2 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं, जो नीतीश रेड्डी से लंबे छक्के उड़ाने में भी माहिर हैं. ऐसे में इन दोनों में से शिवम दुबे का खेलना तय है.

ALSO READ: बुमराह की वापसी, गिल-रिंकू का कटा पत्ता, सूर्या की कप्तानी में Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...