ASIA CUP 2025 का मुकाबला अब रोमांच पकड़ चुका है. अब भारत को आज दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है. जो आज रविवार को शमा 7.30 बजे से खेला जायेगा. टीम इंडिया का यह मैच बेहद अहम् होगा. ASIA CUP 2025 में दोनों टीम ने पहले पहले मैच जीत चुकी है ऐसे में इस मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकता है. लेकिन इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी शुभमन गिल मैच से ठीक पहले ही चोटिल हो चुके है. आइये जानते है पूरी खबर..
भारत को लगा झटका, शुभमन गिल हुए इंजर्ड
ASIA CUP के पहले मैच में शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आये थे और विरोधी टीम को तोड़ कर रख दिया था. अब फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है. ASIA CUP के मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान हाथ में चोट लगी थी. यह चोट साधारण नहीं था क्योकि वीडियो में फिजियो भागकर उनके पास पहुंचा था जिसके बाद भी वह दर्द में दिखे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की रिपोर्ट के अनुसार गिल को टीम फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाते देखा गया.
रिपोर्ट में कहा गया, “कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य कोच गौतम गंभीर को घटना के बाद गिल से बात करते हुए देखा गया. वहीं शुभमन के ओपनिंग जोड़ीदार अभिषेक शर्मा उनके साथ रहे. हाथ चोटिल होने की वजह से उन्हें पानी की बोतल खोलने में मदद की. फिजियो ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान गिल पर नजर बनाए हुए थे.”
क्या गिल मैच से होंगे बाहर ?
मैच से पहले शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाजी किये थे अब उनको लेकर यह खबर आ रही है कि उनकी चोट रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक उनको ज्यादा तकलीफ नहीं है. प्रैक्टिस के दौरान गेंद हल्की सी लगी थी जो मामूली चोट दे गई. रिपोर्ट में यह बताया गया कि गिल ने चोट लगने के कुछ मिनट बाद ही फिर से ट्रेनिंग शुरू कर दी.