एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. एसीसी ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस बार ये टूर्नामेंट भारत (Team India) की मेजबानी में यूएई (UAE) में खेला जाना है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है. इस टूर्नामेंट से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही थी, टीम इंडिया (Team India) के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल हैं.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारतीय फैंस के मन में बस एक ही सवाल है कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा, एशिया कप 2025 में कौन खिलाड़ी भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएगा. अब इस सवाल का जवाब मिल गया है.
Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का कप्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अगर भारतीय टीम के कप्तान की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया की कमान संभाले नजर आएंगे. सूर्यकुमार यादव की बात करें तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद इस खिलाड़ी ने अपनी सर्जरी कराई थी और उसके बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर थे, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और एशिया कप 2025 से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) तक फिट नही होते हैं, तो बीसीसीआई इस फ़ॉर्मेट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जिम्मेदारी सौंप सकती है, क्योंकि आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है और खुद को साबित किया है. ऐसे में बीसीसीआई इस स्टार खिलाड़ी को एशिया कप 2025 जोकि टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाना है उसके लिए टीम इंडिया की कमान सौंप सकती है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब तक कोई सीरीज नही हारा भारत
सूर्यकुमार यादव को जब से टी20 फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है, उनके कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काबिलेतारीफ़ रहा है. सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में भारत ने श्रीलंका, बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया, वहीं टीम इंडिया ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को भी शिकस्त दी.
भारतीय टीम अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहली बार कोई बड़ा ट्रॉफी हासिल करना चाहेगी. इसके पहले भारत ने श्रीलंका को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी में ये ख़िताब जीता था और भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन के रूप में उतरेगी और अपने ख़िताब की रक्षा करते हुए दोबारा से ट्रॉफी स्वदेश लाना चाहेगी.
ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, IPL के इन 10 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका