भारतीय टीम (Team India) इस समय एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारी में लगी हुई है. भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमे भारत के अलावा पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई में खेलने वाली है. वहीं भारतीय टीम को अपना दूसरा लीग मैच पाकिस्तान के साथ खेलना है.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लीग मैच में भारतीय टीम के लिए सिर्फ 1 टीम ही मुसीबत खड़ी कर सकती है और वो टीम है पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team), पाकिस्तान ने इस बार एक नई टीम चुनी है, टीम से बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. हालांकि अभी भी पाकिस्तान की टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं पाकिस्तान के ये 5 खिलाड़ी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत के लिए जो 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी मुसीबत साबित हो सकते हैं, उनमे पहला नाम पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान का है, जो हमेशा ही भारत के लिए परेशानी खड़ी करते हैं. फखर जमान ही वो खिलाड़ी हैं, जिसकी वजह से भारत को 2016 में पाकिस्तान के सामने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
इस लिस्ट में दूसरा नाम शाहीन शाह अफरीदी का है, जो पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं, वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम हारिस रउफ का है, जो अपने घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं सैम अयूब भी भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं, जो टी20 में बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं.
सैम अयूब, भारत के गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं. पाकिस्तान का ये खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की तरह पाकिस्तान के लिए बल्ले और गेंद से धमाल मचाने की काबिलियत रखता है. वहीं इस लिस्ट में तीसरा और अंतिम नाम हसन नवाज का है, जो तेज स्ट्राइक से रन बनाने की काबिलियत रखता है.
Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल ( उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाने वाला हैं।
Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सलमान अली आगा(कप्तान), साहिबजादा फरहान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकिम