Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान से हार गयी सूर्यकुमार यादव की टीम! तो क्या ASIA CUP सेमीफाइनल से बाहर होगी भारतीय टीम? समझे समीकरण

पाकिस्तान से हार गयी सूर्यकुमार यादव की टीम! तो क्या ASIA CUP सेमीफाइनल से बाहर होगी भारतीय टीम? समझे समीकरण
पाकिस्तान से हार गयी सूर्यकुमार यादव की टीम! तो क्या ASIA CUP सेमीफाइनल से बाहर होगी भारतीय टीम? समझे समीकरण

ASIA CUP 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा है. जिसमे 4 टीम का एक ग्रुप बनाया गया है. भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा है दोनों टीम ने अपने पहले मुकाबले जीत लिया है. और अब अगले मैच में दोनों टीम आमने सामने होने वाली है. पाकिस्तान जहाँ अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है वही भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. पाकिस्तान के पास भी अनुभवी बल्लेबाज जैसे फखर जमान जैसे बल्लेबाज है जो खेल को पलट देते है. ऐसे में दोनों टीम पॉइंट के हिसाब से बराबर है. इसलिए रविवार को होने वाले ASIA CUP 2025 महामुकाबले में करो या मरो का जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकता है. आइये जानते है सेमीफाइनल का समीकरण

पाकिस्तान से हार गयी भारतीय टीम तो क्या ASIA CUP सेमीफाइनल से होगी बाहर

ASIA CUP 2025 में पाकिस्तान जीत के ग्रुप-ए में एक मैच में एक जीत के साथ दो अंक हो गए हैं भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को हराया था। भारत और पाकिस्तान दोनों के दो-दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में भारतीय टीम आगे है. लेकिन अगर अगला मैच भारत पाकिस्तान से हार जाती है पॉइंट के हिसाब से बहुत आगे जा सकती है और ASIA CUP सेमीफाइनल में जगह पक्का कर सकती है. वही भारतीय टीम अगर पाक से हार भी जाती है तो भी सेमीफाइनल का रास्ता आसान होगा. दरअसल, पाकिस्तान के बाद अगला मैच ओमान से होगा  इसलिए भारत जीत आसानी से हासिल कर सकता है वही नेट रनरेट में बहुत ही आगे है.

ASIA CUP में पाकिस्तान से दुबारा हो सकती है भिड़ंत

पाकिस्तान का भी सुपर 4 में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है, सुपर 4 में ग्रुप की टॉप 2 टीमें शामिल होंगी जिसके बाद 4 टीम होंगी और सबसे एक-एक मैच खेल सकती है, ऐसे में 21 तारीख को एक बार फिर भिड़ंत होने की संभावना भारत और पाक के बीच है. इसलिए और अगर  अगर दोनों टीमें भारत-पाक  बाकी दूसरी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंच जाती हैं, तो फैन्स को इस महामुकाबले में उनके बीच तीसरा मुकाबला फाइनल में देखने को मिल सकता है.

ALSO READ:ओमान को हराने के बाद पाक कप्तान ने दी भारत को खुली चुनौती, मैच से पहले घमंड में सूर्यकुमार यादव को बोल दी ये बात

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...