Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2025 Schedule Team India
Asia Cup 2025 का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2025 के शेड्यूल (Asia Cup 2025 Schedule) का ऐलान हो चूका है. अभी तक इस टूर्नामेंट के आयोजन पर अनिश्चितता बनी हुई थी. भारत का पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ राजनितिक विवाद की वजह से टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट को खेलने के पक्ष में नहीं थी, वहीं भारत को इसमें श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान का साथ भी मिल रहा था. हालांकि अब इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया जा चूका है.

इस टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से हो रहा है, वहीं फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा. वहीं भारतीय टीम 3 बार इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ खेलने उतर सकती है.

4-4 के 2 ग्रुप में बंटी हैं 8 टीमें

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है. इन ग्रुप को ग्रुप ए और ग्रुप बी का नाम दिया गया है. ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम शामिल हैं.

इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फ़ॉर्मेट में होगा, क्योंकि अगले साल श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025), भारत की मेजबानी में यूएई में खेला जाएगा.

Asia Cup 2025 में भारतीय टीम का शेड्यूल

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सभी 8 टीमों को 4-4 के2 ग्रुप में बांटा गया है, ये सभी टीमें एक दूसरे से 1-1 मैच खेलेंगी, इसके बाद दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर 4 में जगह बनाएंगी, जो आपस में 1-1 मैच खेलेंगी. सुपर 4 में जो 2 टीमें टॉप पर रहेंगी, उन्ही टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट का पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा.

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के शेड्यूल की बात करें तो भारतीय टीम ग्रुप लीग का अपना पहला मैच 10 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा, वहीं 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. इसके बाद दोनों टीमों का आमना-सामना सुपर 4 में होना लगभग तय है, क्योंकि ग्रुप ए से ये दोनों ही टीम टॉप कर सकती हैं.

वहीं भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपना अंतिम ग्रुप मैच 19 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेल सकता है. भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम अगर सुपर 4 में टॉप 2 में शामिल रहती हैं, तो तीसरी बार इनका सामना एशिया कप 2025 के फाइनल में हो सकता है.

ALSO READ: Team India से इन 2 खिलाड़ियों को जल्द नही किया गया बाहर तो कर देंगे भारतीय टीम का बेड़ा गर्क

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...