Asia Cup 2025 Prize Money: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से 28 सितंबर 2025 तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत (Team India) समेत कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है. एशिया कप 2025 की शुरुआत के बाद टीमें पहले लीग मैच खेलेंगी, इसके बाद हर ग्रुप की टॉप की 2-2 टीमों को सुपर 4 में जगह मिलेगी.
इसके बाद सुपर 4 की टॉप 2 टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी. ऐसे में ये सवाल उठाना लाजमी है कि जो टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 Winners) की विजेता और उपविजेता होगी उसे कितने रूपये बतौर प्राइज मनी दिया जाएगा.
Asia Cup 2025 की प्राइज़ मनी आई सामने
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरुआत से पहले प्राइज मनी को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2025 की प्राइज मनी पिछले एशिया कप के बराबर ही रहने वाली है, उस सीजन में भारतीय टीम विजेता बनी थी और उसे बतौर ईनाम राशि डेढ़ लाख डॉलर, यानी करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये दिए गए थे, वहीं उपविजेता रही श्रीलंका की टीम 65.1 लाख रुपये की इनामी राशि दी गई थी.
इस बार भी विजेता और उपविजेता टीम को वही ईनामी राशि दी जाएगी. वहीं एशिया कप 2025 की प्राइज पूल 3 लाख यूएस डॉलर यानी करीब 2 करोड़ 60 लाख रूपये हो सकती है.
इसके अलावा फाइनल में मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को 4.34 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि जो खिलाड़ी पुरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द सीरीज बनेगा उसे 13 लाख रूपये बतौर ईनामी राशि दी जाएगी.
- चैंपियन – 1.30 करोड़ रुपये
- उपविजेता – 65.1 लाख रुपये
- प्लेयर ऑफ द सीरीज – 13 लाख रुपये
- प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) – 4.34 लाख रुपये
Asia Cup 2025 के लिए कुछ ऐसे बांटी गई हैं टीमें
एशिया कप 2025 में जो 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, उन्हें 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. वहीं ग्रुप बी को डेथ ग्रुप भी कहा जा सकता है. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को जगह दी गई है.
ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
ग्रुप-बी: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग