Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan National Cricket Team) का सामना हांगकांग (Hong Kong National Cricket Team) की टीम से हुआ था, तो वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम का सामना यूएई (UAE) की टीम से हुआ था. अब तक इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और भारत ने 1-1 मैच अपने नाम किया है. ऐसे में ये दोनों ही टीमें अपने-अपने ग्रुप के टॉप पर हैं.
भारतीय टीम (Team India) ने यूएई की टीम को मात्र 27 रनों पर समेट दिया. भारतीय टीम (Team India) ने इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल (Asia Cup 2025 Points Table) में नंबर 1 पर कब्जा किया है, तो आइए जानते हैं पॉइंट्स टेबल का लेटेस्ट अपडेट क्या है.
एशिया कप के ग्रुप ए में टॉप पर है Team India
एशिया कप 2025 के ग्रुप ए की बात करें तो इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम शामिल हैं. इस ग्रुप का पहला मैच भारत और यूएई के बीच में खेला गया. टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते ही टीम इंडिया ने यूएई को मात्र 57 रनों पर आलआउट कर दिया. वहीं इस मैच को भारत ने मात्र 27 गेंदों में 1 विकेट गंवाकर जीत लिया.
भारत (Team India) की इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का नेट रनरेट +10.483 का है, वहीं नंबर 2 पर ओमान और नंबर 3 पर पाकिस्तान की टीम है, इन दोनों ही टीमों ने कोई मैच नही खेला है. इस ग्रुप में यूएई की टीम सबसे नीचे चौथे स्थान पर है. भारत से इतने बड़े अंतर से मिली शिकस्त के बाद यूएई की टीम का नेट रनरेट -10.483 का है.
ग्रुप बी में अफगानिस्तान ने बना रखा है टॉप पर कब्जा
एशिया कप 2025 के ग्रुप बी की बात करें तो इस ग्रुप में अफगानिस्तान ने टॉप पर कब्जा किया हुआ है. अफगानिस्तान ने हांगकांग की टीम को 94 रनों से हराया था. इस वजह से अफगानिस्तान की टीम का नेट रनरेट +4.700 का है, वहीं इस ग्रुप में नंबर 2 पर श्रीलंका और नंबर 3 पर बांग्लादेश की टीम है.
इसके साथ ही अफगानिस्तान के साथ मिली शिकस्त के बाद हांगकांग की टीम नंबर 4 पर पहुंच गई है. हांगकांग की टीम का नेट रनरेट -4.700 का है.