India vs Pakistan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान और भारत (IND vs PAK) के बीच मैच के बाद मामला गरमाया हुआ है. पाकिस्तान की टीम से भारतीय टीम (Team India) ने जीतने के बाद हाथ नही मिलाया था, जिसके बाद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की पूरी दुनिया में बेइज्जती हुई थी और पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के बाकी मैचों से बॉयकॉट की धमकी दी थी.
अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान ने यूएई (UAE Cricket Team) से आज का मैच खेलने से मना कर दिया है, ऐसे में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) का एशिया कप 2025 से सफर यहीं खत्म हो चूका है.
Pakistan ने एशिया कप से नाम लिया वापस
पाकिस्तान की टीम ने भारत से हैंडसेक विवाद के बाद उस मैच के रेफरी एंडी प्राइकॉफ्ट को एशिया कप 2025 से हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान के इस मांग को ठुकरा दिया था, जिसके बाद अब रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ आज का मैच खेलने से मना कर दिया है.
पाकिस्तान के चैनल जियो न्यूज के अनुसार यूएई की टीम पाकिस्तान से भिड़ने के लिए होटल से स्टेडियम के लिए निकल चुकी है, जबकि पाकिस्तान की टीम अभी भी होटल में है. पाकिस्तान की टीम के होटल के बाहर भी सन्नाटा फैला हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम आज का मैच नही खेलेगी. आईसीसी के मैच रेफरी बदलने की मांग को इनकार करने के बाद विरोध में पाकिस्तान की टीम ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले प्री मैच कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नही लिया था.
हालांकि पाकिस्तान की टीम ने कल शाम यूएई के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास जरुर किया था, लेकिन अब ताजा खबर के अनुसार अभी तक टीम होटल रूम से नही निकली है और ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम आज का मैच नही खेलेगी, उसने एशिया कप 2025 से बाहर हटने का फैसला किया है.
🚨🚨 Pakistan is out of Asia Cup 2025.
– PCB has told that they are not playing today’s game against UAE. It will count as a forfeit & UAE will go to round of 4 alongside India.
– Pakistan Team boycotted prematch PC last night & made Asia Cup delete post of UAE vs Pak today. pic.twitter.com/wSAM07gklR
— Rajiv (@Rajiv1841) September 17, 2025
सुपर 4 में यूएई की एंट्री, Pakistan का सफर खत्म
पाकिस्तान टीम के इस फैसले से उसे काफी बड़ा नुकसान हुआ है. पाकिस्तान की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेले थे, जिसमे पहले मैच में उन्होंने ओमान को हराकर 2 अंक अर्जित किए थे, जबकि दूसरे मैच में भारत के सामने पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, उधर यूएई ने अगले दिन ओमान को हराकर 2 अंक अर्जित कर लिए.
इसके बाद भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 में आधिकारिक रूप से अपनी जगह पक्की की, तो एशिया कप 2025 के पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर पहुंची, जबकि नेट रनरेट में पीछे होने की वजह से यूएई की टीम नंबर 3 पर अपनी जगह पक्की कर ली थी.
अब जब पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 से अपना नाम वापस ले चुकी है, तो यूएई को 2 अंक मिलेंगी और एशिया कप 2025 के सुपर 4 में उसकी जगह भी पक्की हो जाएगी, जहां 21 सितंबर को यूएई का सामना एक बार फिर भारतीय टीम से होगा.