Posted inक्रिकेट, न्यूज

ASIA CUP फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, खूब लड़ी बांग्लादेश नही मिली जीत, 41 साल बाद फाइनल में भारत-पाक, जानिए कब होगा मुकाबला

ASIA CUP फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, खूब लड़ी बांग्लादेश नही मिली जीत, 41 साल बाद फाइनल में भारत-पाक, जानिए कब होगा मुकाबला
ASIA CUP फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, खूब लड़ी बांग्लादेश नही मिली जीत, 41 साल बाद फाइनल में भारत-पाक, जानिए कब होगा मुकाबला

ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम ने अब तक शान से फाइनल में पहुँच चुकी है. वही आज करो या मरो का मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में जो भी जीतती वह ASIA CUP 2025 फाइनल में भारत से भिड़ेगा. आज पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के सामने कुछ ख़ास नहीं कर सकी. पाकिस्तान गिरते पड़ते 135 रन का स्कोर खड़ा कर सकी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर. हालाँकि बांग्लादेश इससे कम भी समेत सकती थी लेकिन आज कैच छोड़ना महंगा पड़ा. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी. हालाँकि अंतिम तक लड़ाई जारी रखी. 11 रन से एशिया कप (ASIA CUP 2025 ) फाइनल का सपना टूट चुका है.

ASIA CUP 2025 फाइनल में पहुंची पाकिस्तान

ASIA CUP 2025 में पाकिस्तान की टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. सभी टीमों से किसी तरह से ही जीत जाती थी.और बांग्लादेश के सामने भी यह उम्मीद था. बांग्लादेश गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की एक ना चली. पाक के ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा और फखर कुछ ख़ास नहीं कर सके. मोहम्मद हारिस (31) और नवाज (25) की बदौलत 135 तक पहुँच सकी. और जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज भी फ्लॉप नजर आये और आसान से लक्ष्य का अंतिम तक लड़ते रहे लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर सके और 11 रन से हार मिली. अब पाकिस्तान ने इस जीत के साथ एशिया कप फाइनल में पहुँच सकी है.

41 साल बाद फाइनल में दोनों देश, जानिए कब होगा मुक़ाबला

ASIA CUP 2025 का एक लम्बा इतिहास रहा है . लेकिन इस इतिहास में भारत और पाकिस्तान आज तक फाइनल में कभी एक दूसरे के साथ नहीं भिड़े है. ऐसे में यह लम्बे समय बाद होगा जब दोनों देश भारत और पाक आपस में भिड़ेंगे. अब एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 तारीख को दुबई के मैदान में रात 8 बजे खेला जायेगा. यह मुकाबला जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है. अब तक दोनों टीम 2 बार भीड़ चुकी है लेकिन पाकिस्तान जीत नहीं सकी है ऐसे में पाकिस्तान इस बार पूरी त्तैयारी और बदला लेने के लिए उतरेगा.

ALSO READ:‘पहले भी गलत थे और अभी भी..’, Mohammad Kaif की बात सुना भड़क उठे बुमराह, दिया मुंहतोड़ जवाब

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...