Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 से पहले बोर्ड ने किया नए हेड कोच का ऐलान, गुमनामी में जी रहे 57 वर्षीय इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

Asia Cup 2025 Team India Gautam Gambhir
Asia Cup 2025 से पहले बोर्ड ने किया नए हेड कोच का ऐलान, गुमनामी में जी रहे 57 वर्षीय इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत अगले महीने होने वाला है. इस दौरे के लिए अभी तक भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नही हुआ है. भारतीय टीम ने अभी हाल ही में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाया था, वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आते ही भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का विजेता बनाया था.

अब भारतीय टीम एक बार फिर गौतम गंभीर की कोचिंग में मैदान पर उतरने वाली है. इस बार भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए मैदान पर उतरेगी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम किन खिलाड़ियों के साथ उतरने वाला है.

Asia Cup 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी टीम इंडिया

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने वाली है, इस सीरीज के लिए सीनियर टीम इंडिया नही बल्कि भारत की अंडर-19 टीम मैदान पर उतरने वाली है. इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नए कोच का ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने महान खिलाड़ी को अब टीम का नया कोच बना दिया है.

नीलसन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 टीम का कोच बनाया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला लॉकलन स्टीवंस के इस्तीफे के बाद ही ये फैसला लिया है. टिम नीलसन के पास कोचिंग का अच्छा ख़ासा अनुभव मौजूद है. टिम नीलसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2007 से लेकर साल 2011 तक ऑस्ट्रेलिया के सीनियर टीम के कोच रहे हैं. वहीं वो जॉन बुकानन के सहायक कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान देकर दी जानकारी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ऑफ नेशनल डेवलपमेंट सोन्या थॉम्पसन ने भारत दौरे से पहले अपने नए कोच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि

“हम इस बहु दौरे के माध्यम से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव देने और उनकी स्किल को चुनौती देने के लिए उत्साहित हैं. यह सीरीज़ आगामी अंडर -19 वर्ल्ड कप के लिए हमारी तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. नीलसन के अनुभव से हमारी युवा टीम को बहुत लाभ मिलेगा और उनकी लीडरशिप हमारे अगले जेनरेशन के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देगी.”

कुछ ऐसा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू
21 सितंबर 2025 पहला यूथ वनडे नॉर्थ
24 सितंबर 2025 दूसरा यूथ वनडे नॉर्थ
26 सितंबर 2025 तीसरा यूथ वनडे नॉर्थ
30 सितंबर 2025 3 अक्टूबर 2025 मल्टी डे 1 नॉर्थ
7 अक्टूबर 2025 10 अक्टूबर 2025 मल्टी डे 2 मकाय

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम

साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडन ड्रेपर.

रिजर्व: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ओसबोर्न.

इडिया अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान.

स्टैंडबाय खिलाड़ी

युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा.

ALSO READ:सूर्या, राहुल और बुमराह को आराम, गिल, जायसवाल और सुदर्शन की वापसी, Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...