Posted inक्रिकेट, न्यूज

टीम इंडिया से अंदर-बाहर होने पर अर्शदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कोच गौतम गंभीर को सुनाई, कहा “बार-बार अंदर बाहर….

Arshdeep Singh on coach Gautam Gambhir
टीम इंडिया से अंदर-बाहर होने पर अर्शदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कोच गौतम गंभीर को सुनाई, कहा "बार-बार अंदर बाहर....
News on WhatsAppJoin Now

Arshdeep Singh: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज के अब तक 3 मैच हुए हैं, जिसके पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 48 रनों से जीत हासिल किया था, वहीं दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट के बड़े अंतर से 28 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल किया था. भारतीय टीम आज तीसरा टी20 मैच खेल रही है.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को आज फिर बाहर किया गया है. पहले 2 टी20 मैचों में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन अब तीसरे टी20 से उन्हें एक बार फिर बाहर कर दिया गया है. अर्शदीप सिंह को लगातार टीम इंडिया से अंदर-बाहर होना पड़ता है. इस पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सुनाया है.

Arshdeep Singh ने गौतम गंभीर को दिया करारा जवाब

भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ख़िताब जीतने के बाद से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के स्थायी सदस्य नही हैं. कोच गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं, अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है, वो लगातार भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते आए हैं.

अर्शदीप सिंह को जब भी टीम इंडिया में मौका मिलता है वो विकेट झटकने का कोई मौका नही छोड़ते हैं, इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है, इसको लेकर जब अर्शदीप सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि

“जिस तरह मैं टीम से अंदर- बाहर होता रहता हूं, ठीक उसी तरह मेरी गेंद भी अंदर- बाहर होती रहती है. इसलिए मुझे इसमें काफी मज़ा आ रहा है.”

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद से अब तक सिर्फ 14 मैच में खेलने का मौका मिला है, बाकी मैचों में वो टीम संयोजन की वजह से प्लेइंग 11 से बाहर रहे हैं. इसके बारे में बात करते हुए अर्शदीप सिंह ने कहा कि

“मेरा काम हमेशा तैयार रहना है. जब भी टीम मुझे किसी भी फॉर्मेट में गेंदबाजी करने कहे, तब मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है. मेरा लक्ष्य इस सफर को एन्जॉय करना और वर्तमान में बने रहना है. मैं केवल उन चीज़ों पर ध्यान देता हूं जो मेरे नियंत्रण में हैं, बाकी की चिंता मुझे नहीं करनी चाहिए.”

अर्शदीप सिंह हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज

अर्शदीप सिंह भारत के सबसे पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 में 100 विकेट के आंकड़े को छुआ है. अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह के पहले अपने टी20 के 100 विकेट पुरे किए थे. अर्शदीप सिंह के नाम 73 टी20 मैचों में 111 विकेट दर्ज हैं. अर्शदीप को टी20 का सबसे स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का एक साथ खेलना थोड़ा मुश्किल होता है.

भारत के पास हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा के रूप में 2 तेज गेंदबाजी आलराउंडर हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह में से एक को ही प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. इसी तरह से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से एक गेंदबाज ही प्लेइंग 11 में मौका बना सकता है.

ALSO READ: बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भड़के शाहिद अफरीदी ने उगले जहर, भारत और ICC पर लगाए गंभीर आरोप

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...