भारतीय टीम (Team India) ने कल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के आलराउंडर प्रदर्शन और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की घातक गेंदबाजी के बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) को बाराबाती स्टेडियम कटक में कल रात 101 रनों से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी किया और हार्दिक पंड्या के विस्फोटक अर्द्धशतक की बदौलत 175 रन बनाए.
इसके बाद अर्शदीप सिंह ने भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाली और अपने शुरुआती 2 ओवरों में 2 विकेट झटककर साउथ अफ्रीका को बैकफूट पर खड़ा कर दिया. अर्शदीप सिंह ने पहले क्विंटन डी कॉक और फिर ट्रिस्टन स्टब्स को अपना शिकार बनाया. मैच के बाद उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन पर बात किया.
Arshdeep Singh ने बताया क्या थी गेंदबाजी की रणनीति
भारतीय टीम के सबसे सफल टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पहले 2 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर साउथ अफ्रीका के 2 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मैच के बाद अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए अर्शदीप सिंह ने कहा कि
“मेरी सोचने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है कि जाओ और पिच से मिल रही मदद का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करो. और टीम के लिए जल्द विकेट लेने की कोशिश करो. मुझे लगा कि पिच में कुछ था. या तो यहां उछाल थी या फिर गेंद अंदर या बाहर जा रही थी. ऐसे में मेरी प्लानिंग सीम के साथ गेंदों को ज्यादा से ज्यादा ताकत से गेंदबाजी कर पिच से सीम (टप्पा पड़ने के बाद सिलाई से अंदर या बाहर जाना) हासिल करना था.”
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा कि पहली 2 गेंदों पर ही उन्हें पिच के बारे में पता चल गया था कि इस पर कैसे गेंदबाजी करनी है. अर्शदीप सिंह ने कहा कि
“मैंने गेंद को ऊपर रखा और विकेट किया. मैंने फिर गेंद को ऊपर रखा, तो चौका गया. इसके बाद मैं जान गया कि मुझे कम लंबाई की गेंद फेंकनी है. इससे मुझे इस पर विकेट मिला. मैंने इसके बाद फिर से लंबाई ऊपर रखी और चौका लगा. ये मेरे लिए क्विक रिमाइंडर की तरह थे.”
वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आज अपने 100 टी20 विकेट पूरा किया. इस पर उनसे हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा कि
“मैंने उन्हें बधाई दी और कहा क्लब में आपका स्वागत है.”
जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने से खुश हैं Arshdeep Singh
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जसप्रीत बुमराह के साथ ज्यादा गेंदबाजी का मौका नही मिलता है, ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने में उन्हें मजा आता है? तो इस पर अर्शदीप सिंह ने तुरंत जवाब दिया कि
“हां, जब ऐसा होता है, तो कप्तान की राह आसान हो जाती है. वो बॉलिंग संयोजन के इर्द-गिर्द प्रयोग कर सकते हैं. जब भी कप्तान चाहें, तो वह जस्सी भाई या मुझ से पावर-प्ले में तीन ओवर करा सकते हैं. हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा लचीलापन प्रदान करने की कोशिश करते हैं. हमें एक-दूसरे का साथ पसंद है. मेरा मतलब यह है कि हम वर्तमान का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहे हैं.”
वहीं बाराबाती स्टेडियम की पिच को लेकर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा कि
“आपको बमुश्किल ही ऐसी पिचों पर खेलने का मौका मिलता है, जहां सीम और स्विंग दोनों ही मिलती है. ऐसे में पिच में मदद होने पर मैं धैर्य रखता हूं और ज्यादा उत्साहित नहीं होता. मेरा पूरा जोर अनुशासित रहने और जो कुछ भी पिच से मिल रहा है, उसका लुत्फ उठाने पर रहता है.”
वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने इस पिच पर नाराजगी जताई थी और इसे खराब बताया था. एडेन मार्करम ने इस पिच को लेकर कहा था कि
“पिच थोड़ी चिपचिपी थी. गेंद पर अच्छा उछाल था और पूरी पारी में गेंद रुककर आ रही थी. 175 रन का स्कोर हम स्वीकार कर लेते. हमें लगता था कि हम इसे चेज कर लेंगे. हां, कुछ जगहों पर 10-15 रन और कम किए जा सकते थे, लेकिन फिर भी हम 175 रन से खुश थे. बस बल्ले से थोड़ा और अच्छा करना था, जो हम नहीं कर पाए. आजकल टी20 में समय बहुत कम मिलता है. चारों तरफ देखने और सेट होने का मौका ही नहीं मिलता. लेकिन सबसे बड़ी बात यही रही कि हम बल्ले से बेहतर नहीं खेल पाए. हम कल बातचीत करेंगे और इस फॉर्मेट में पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देंगे.”
ALSO READ: सूर्यकुमार यादव ने अर्शदीप और बुमराह को नजरअंदाज कर इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को दिया जीत का पूरा श्रेय
