Posted inक्रिकेट, न्यूज

राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को टीम इंडिया में मिला मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मिला मौका

Anvay Dravid in Team India
राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को टीम इंडिया में मिला मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मिला मौका

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई (BCCI) इंडिया अंडर 19 की 2 टीमें बनाकर अफगानिस्तान की जूनियर टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ ट्राई सीरीज खेलने वाली है. इस ट्राई सीरीज में 2 टीमें भारत की होने वाली हैं, वहीं तीसरी टीम अफगानिस्तान की टीम होने वाली है.

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब उन्हें भारत की अंडर 19 बी टीम में मौका दिया गया है. इस ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को अंडर 19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा.

Anvay Dravid के पास अंडर 19 भारतीय टीम में जगह बनाने का मौका

अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) ने पिछले कुछ समय में कर्नाटक के लिए अंडर 19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. अगर अन्वय द्रविड़ ने शानदार प्रदर्शन किया तो वो अंडर 19 विश्व कप खेलने वाली भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं. अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) पहले से ही राहुल द्रविड़ की वजह से चर्चा का विषय रहे हैं, लेकिन अब जब भारत के लिए वो खेलते नजर आने वाले हैं, तो उन्हें अलग लेवल पर प्रसिद्धी मिलने वाली है.

अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद शानदार रहा है. आईपीएल से सनसनी बने आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) टीम इंडिया ए के लिए खेलते नजर आते हैं, ऐसे में इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा.

ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल

क्र. सं. दिन तारीख समय मुकाबला स्थल
1 सोमवार 17 नवम्बर 2025 सुबह 9:30 बजे भारत U19 A बनाम भारत U19 B बीसीसीआई सीओई
2 बुधवार 19 नवम्बर 2025 सुबह 9:30 बजे भारत U19 B बनाम अफगानिस्तान U19 बीसीसीआई सीओई
3 शुक्रवार 21 नवम्बर 2025 सुबह 9:30 बजे भारत U19 A बनाम अफगानिस्तान U19 बीसीसीआई सीओई
4 रविवार 23 नवम्बर 2025 सुबह 9:30 बजे भारत U19 A बनाम भारत U19 B बीसीसीआई सीओई
5 मंगलवार 25 नवम्बर 2025 सुबह 9:30 बजे भारत U19 B बनाम अफगानिस्तान U19 बीसीसीआई सीओई
6 गुरुवार 27 नवम्बर 2025 सुबह 9:30 बजे भारत U19 A बनाम अफगानिस्तान U19 बीसीसीआई सीओई
7 रविवार 30 नवम्बर 2025 सुबह 9:30 बजे फाइनल बीसीसीआई सीओई

ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने वाली दोनों इंडिया अंडर-19 टीमें 

भारत अंडर-19 ए टीम: विहान मल्होत्रा ​​(कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), वाफी कच्छी, वंश आचार्य, विनीत वीके, लक्ष्य रायचंदानी, ए. रापोल (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, अनमोलजीत सिंह, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, आशुतोष महिदा, आदित्य रावत, मोहम्मद मलिक.

भारत अंडर-19 बी टीम: एरोन जॉर्ज (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी (उपकप्तान), युवराज गोहिल, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, बीके किशोर, नमन पुष्पक, हेमचुदेशन जे, उधव मोहन, ईशान सूद, डी दीपेश, रोहित कुमार दास.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2026 के लिए अभी तैयार नहीं है टीम इंडिया, भारतीय कोच गौतम गंभीर के बयान ने सभी को चौंकाया

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...