Akbar Ali: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम (Team India) को सुपर ओवर में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने जहां एक तरफ औसत दर्जे की कप्तानी की वहीं बांग्लादेशी (Bangladesh Cricket Team) कप्तान ने शानदार कप्तानी का परिचय दिया.
बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली (Akbar Ali) वही कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने भारत को हराकर अंडर-19 विश्व कप अपने नाम किया था. अब उन्होंने भारत को एशिया कप 2025 में हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
बांग्लादेशी कप्तान Akbar Ali ने टीम इंडिया के लिए कही ये बात
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला सेमीफाइनल मैच दोहा में खेला गया. टीम इंडिया को इस मैच में 195 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया 194 रन ही बना सकी. भारतीय टीम को अंतिम गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन हर्ष दुबे चौका नही लगा सके. हर्ष दुबे ने शॉट खेला और 3 रनों के लिए दौड़ लगाई, पहला रन दौड़ने के बाद उन्होंने दूसरे रन के लिए दौड़ लगाई, इस बीच बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली (Akbar Ali) से गलती हुई और उन्होंने जल्दबाजी में गिल्ली गिरा दी और इसका फायदा उठाते हुए टीम इंडिया ने 3 रन ले लिया.
भारतीय टीम ने अकबर अली की गलती को पूरा भुनाया और 3 रन लेकर मैच को टाई किया, लेकिन कप्तान जितेश शर्मा की खराब कप्तानी की वजह से टीम इंडिया को सुपर ओवर में शिकस्त का सामना करना पड़ा. अब बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने इस मैच में भारत के खराब प्रदर्शन पर बात किया.
अकबर अली (Akbar Ali) ने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि
“हमारा समर्थन कर रहे सभी लोगों से मुझे माफी मांगनी चाहिए. मुझे समीकरण पता था, लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा था कि मैंने आखिरी गेंद फेंक दी. सुपर ओवर में जब हम गेंदबाजी करने जा रहे थे, मैंने बस कहा कि जो भी होगा, इसकी जिम्मेदारी मैं लूंगा. मैं और सोहान 180 के लक्ष्य पर नजर रख रहे थे, लेकिन मेहरोब और यासिर ने जिस तरह मैच खत्म किया, वह अद्भुत था.”
बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली (Akbar Ali) ने भारतीय ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या और वैभव सूर्यवंशी की तारीफ़ करते हुए जो कुछ कहा उसने करोड़ो भारतीयों का दिल जीत लिया. अकबर अली ने कहा कि
“उन्हें सलाम, उनके ओपनर्स ने जिस तरह शुरुआत की, हमने इतना बुरा गेंदबाजी नहीं किया, लेकिन उन्होंने बेहतरीन तरीके से खेल को निष्पादित किया. मैच बेहद रोमांचक हुआ.”
Akbar Ali ने बताया क्यों 20वें ओवर में स्पिनर को दिया गेंद
बांग्लादेश के कप्तान ने अंतिम ओवर स्पिनर को दिया जहां टीम इंडिया को 16 रनों की जरूरत थी. जिसे टीम इंडिया ने 15 रनों के साथ बराबरी पर खत्म किया. अब बांग्लादेशी कप्तान ने बताया कि क्यों उन्होंने सीमर्स होने के बावजूद अंतिम ओवर स्पिनर्स से कराने का फैसला किया.
अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए अकबर अली ने कहा कि
“रिपॉन के 19वें ओवर ने हमें थोड़ा हौसला दिया. कभी-कभी पीछे मुड़कर सोचते हैं कि मुझे सीमरों के साथ जाना चाहिए था, लेकिन उस समय मुझे लगा कि रकिबुल इसे कर सकते हैं और उन्होंने कर दिखाया. अब इसे समझने की कोशिश कर रहे हैं. निश्चित रूप से हम थोड़ी आराम करेंगे और कल ड्रॉइंग बोर्ड पर योजना बनाएंगे.”
ALSO READ: भारत को सेमीफाइनल हराने के बाद जितेश शर्मा को हुआ बड़ा नुकसान, BCCI से पहले RCB ने दिया झटका!
