Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 विश्व कप 2026 तक Team India के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, अजित अगरकर ने अपने लाडलो को दी जिम्मेदारी

Team India Ajit Agarkar T20 World Cup 2026 BCCI
टी20 विश्व कप 2026 तक Team India के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, अजित अगरकर ने अपने लाडलो को दी जिम्मेदारी

विश्व कप 2023 फाइनल (ICC World Cup 2023 Final) में मिली हार के बाद भारतीय टीम (Team India) दुनिया की सबसे घातक टीम बन चुकी है, टीम इंडिया ने लगातार जीत हासिल की. विश्व कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने 3 टूर्नामेंट खेले और सबमे बिना कोई मैच हारे जीत हासिल की है. अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) है.

भारतीय टीम (Team India) को अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 खेलना है, अब बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी और उपकप्तानी किसके पास रह सकती है.

अजित अगरकर ने चुन लिया है टी20 में Team India के कप्तान और उपकप्तान

भारतीय टीम (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने जब से पदभार संभाला है, टीम इंडिया का कोई सानी नही है. भारतीय टीम हर टूर्नामेंट को एकतरफा जीतती है और इसके पीछे की वजह टीम का सही तरह से चयन है, भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर ने इसके लिए काफी बड़े-बड़े फैसले लिए हैं.

अब अगर टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम (Team India) एक मजबूत टीम के साथ उतरेगी तभी जीत संभव है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के अलावा साउथ अफ्रीका की टीम भी हिस्सा लेने वाली हैं. ऐसे में भारतीय टीम की एक गलती भी भारी पड़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 विश्व कप 2026 के लिए अजित अगरकर ने भारत के कप्तान और उपकप्तान फाइनल कर लिए हैं.

अजित अगरकर टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंप सकते हैं, वहीं टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में रहने वाली है.

एशिया कप में इन दोनों की जोड़ी ने भारत को दिलाई जीत

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल की उपकप्तानी में उतरी थी, इस दौरान टीम इंडिया ने फाइनल तक कुल 7 मैच खेले और सभी मैचों में जीत हासिल की, इन 7 मैचों में से 3 बार तो भारतीय टीम का सामना पाकिस्तानी की टीम से हुआ और टीम इंडिया ने हर बार पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी.

शुभमन गिल ही इस फ़ॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के बाद टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. मौजूदा समय में शुभमन गिल टेस्ट और वनडे फ़ॉर्मेट में भारत के कप्तान बन चुके हैं. वहीं टी20 में वो टीम इंडिया के उपकप्तान हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव के संन्यास के बाद वो इस फ़ॉर्मेट में भी भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.

शुभमन गिल के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 2023 में अपना टी20 डेब्यू किया और उसके बाद से अब तक शुभमन गिल ने भारत के लिए 28 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 28.2 औसत और लगभग 141 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 705 रन बनाए हैं. इस फ़ॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रनों का है, जो उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से बनाया हुआ है.

ALSO READ: WTC Points Table 2025-27: दूसरे टेस्ट में भारत को हराते ही बदल जाएगा WTC पॉइंट्स टेबल, टॉप 2 में इन 2 टीमों की पक्की होगी जगह!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...