Posted inक्रिकेट, न्यूज

एशिया कप 2025 के बाद सूर्यकुमार यादव से छिनेगी टी20 टीम की कप्तानी, ये स्टार खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav BCCI
एशिया कप 2025 के बाद सूर्यकुमार यादव से छिनेगी टी20 टीम की कप्तानी, ये स्टार खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत कल 9 सितंबर 2025 से शुरू हो रहा है. वहीं भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 1 दिन बाद यानि कि 10 सितंबर को युएई (UAE) के खिलाफ खेलने वाली है. भारतीय टीम पिछली बार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की विजेता रही थी, ऐसे में टीम इंडिया इस बार भी जीत का सेहरा खुद के सिर पर बांधना चाहेगी.

पिछली बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में थी, लेकिन इस बार टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में है. हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव से एशिया कप के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छीन ली जाएगी और टीम इंडिया को नया कप्तान मिलेगा.

Suryakumar Yadav की जगह ये भारतीय खिलाड़ी होगा टी20 का नया कप्तान

भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, टीम इंडिया ने कोई भी टी20 सीरीज नही गंवाई है. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक बतौर टी20 कप्तान 23 मैचों में कप्तानी की है, इस दौरान टीम इंडिया को 18 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 4 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच टाई रहा है, जबकि टीम इंडिया का 78.26 प्रतिशत का जीत परसेंटेज है.

हालांकि इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का खुद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. भारतीय टीम का प्रदर्शन तो सूर्या की कप्तानी में बेहतर है, लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भारत के लिए चिंताजनक है. ऐसे में बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव को अंतिम मौका दिया है, अगर उनका प्रदर्शन सही नहीं रहा तो उनकी जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को नया कप्तान बनाया जा सकता है.

मोंटी पनेसर ने कही ये बात

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से टी20 कप्तानी छिनने की बात किसी बीसीसीआई ऑफिसियल या फिर किसी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया है, जबकि इस बात की पुष्टि इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने की है. मोंटी ने एक पॉडकास्ट के दौरान ये बात कही है और सूर्यकुमार यादव की जगह शुभमन गिल को नया कप्तान बनाने की बात कही है.

मोंटी पनेसर ने कहा कि

“शुभमन गिल के पास तीनों ही फॉर्मेट में भारत की कप्तानी संभालने की अपार क्षमता है. अगर सूर्या एशिया कप में भारत को खिताब नहीं जिता पाते हैं तो चयनकर्ता उनसे कप्तानी छीन सकते हैं और शुभमन गिल को टी-20 की कप्तानी दी जा सकती है. वहीं रोहित शर्मा के वनडे संन्यास के बाद ऐसी पूरी संभावनाएं हैं कि गिल तीनों ही प्रारूप में भारत के कप्तान बन जाएंगे.”

ALSO READ: गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा (उप कप्तान), मुकेश कुमार की वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 के लिए टीम इंडिया फाइनल!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...