Posted inक्रिकेट, न्यूज

2 साल बाद भारतीय टीम में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, अफ़्रीकी गेंदबाज पर नहीं खायेगा तरस, अकेले उधेड़ देगा बखिया

2 साल बाद भारतीय टीम में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, अफ़्रीकी गेंदबाज पर नहीं खायेगा तरस, अकेले उधेड़ देगा बखिया
2 साल बाद भारतीय टीम में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, अफ़्रीकी गेंदबाज पर नहीं खायेगा तरस, अकेले उधेड़ देगा बखिया
News on WhatsAppJoin Now

भारतीय टीम वनडे का स्क्वाड जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलकर आ रही है. जिसमे रोहित-विराट समेत कई दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहे. वनडे टीम में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुई लेकिन लागतार  2 मैच में हार मिली और सीरीज गंवा दिया. भारतीय टीम को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है. इस सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमे कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है, वही इस स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है. जिसकी वापसी 25 महिना बाद हुई है.

25 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई एक खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 30 नवम्बर से रांची में पहला मैच खेलना है. वनडे स्क्वाड के लिए भारतीय टीम में में 25 महिना बाद जिस खिलाड़ी को मौका मिला है उसका नाम ऋतुराज गायकवाड़ है. ऋतुराज गायकवाड़ लम्बे समय से टीम इंडिया से इग्नोर हो रहे थे. चयनकर्ता उनको मौका नहीं दे रहे थे.

हालाँकि उन्होंने अब तक 6 वनडे मैच खेल चुके है लेकिन बिना किसी वजह से उन्हें बाहर रखा गया. अब उनको लम्बे समय बाद टीम इंडिया में मौका मिला है. उन्होंने आखिरी वनडे मैच में दिसंबर 2023 में खेला है. और इसी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था. उन्होंने 6 वनडे मैच खेलकर 115 रन बनाये है जिसमे उनका 71 रन उच्चतम स्कोर था. हालाँकि उनको ज्यादा मौका नहीं दिया गया है 2 साल टीम से बाहर रखा गया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिलेगा मौका

हालाँकि उनकी वापसी टीम में हुई है. और वह टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आते है ऐसे में इस सीरीज में प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए उनको यशस्वी जायसवाल से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. अब देखना होगा कप्तान केएल राहुल यशस्वी और ऋतुराज में किसे देते है ओपनिंग का मौका. वही अगर ऋतुराज को मिडिल आर्डर में उतरा जाता है यह देखने वाली बात होगी. नंबर पांच पर तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड में से किसी एक को मौका केएल दे सकते है.

ALSO READ:हर्षित राणा, जितेश शर्मा और रेड्डी बाहर, टी20 विश्व कप 2026 के लिए अजित अगरकर और गौतम गंभीर ने चुने ये 15 नाम

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...