Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने रविवार को महामुकाबले में पाकिस्तान के मुंह से तिलक वर्मा ने जीत छीन ली. पाकिस्तान जो एक समय बड़े लक्ष्य के तरफ जा रही थी. फाइनल में भारतीय टीम के लिए स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी करायी. और पाकिस्तान को 146 में समेटने में कामयाब रही. हालाँकि भारत का शुरुआती विकेट गिरने पर यह लक्ष्य हासिल करने में तिलक वर्मा ने जबरदस्त पारी खेली. वही भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले Abhishek Sharma पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कहर बरपाया. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पाकिस्तान के बेहतरीन गेंदबाजी की जमकर पिटायी की. उनको प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट चुना गया.
Abhishek Sharma ने कहा- ‘आप प्रीमियम गेंदबाज ही हो मै मारूंगा…’,
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे बड़े मैच विनर बनकर निकले है. उन्होने हर मैच में गेंदबाजो की पहली गेंद से बाउंड्री लगाई है. लेकिन उनका इस मैच में बल्ला नहीं चल सका. और जल्द ही आउट हो गए. भारत के चैंपियंन बनने के बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट के साथ अवार्ड दिया. यह अवार्ड लेते हुए उन्होंने शाहीन अफरीदी को भी टारगेट किया और बड़ा बयान दिया है. तिलकर वर्मा ने अपने इस पारी के लिए कप्तान और कोच का सपोर्ट का योगदान बताया. उन्होंने कहा कि,
“कार मिलना हमेशा एक खुशी की बात होती है. (इस टूर्नामेंट ने आपकी क्या मदद की है?) मेरा मतलब है, ज़ाहिर है, विश्व कप जीतने के बाद इस टीम में जगह बनाना किसी भी सलामी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं था. लेकिन अगर आप देखें, तो हमारी एक योजना थी कि हम एक मैच खेलें, आपको पता है, हमें पहली गेंद से ही जज्बा दिखाना होगा. तो यही मेरी योजना थी, मैंने इस पर बहुत मेहनत की. और अगर आप इस तरह खेल रहे हैं, तो आपको अपने कोच और कप्तान से विशेष सहयोग की ज़रूरत होती है. मुझे लगता है कि यही एक चीज़ थी जो मुझे पूरे टूर्नामेंट में, इससे पहले भी, उनसे मिल रही थी. तो ज़ाहिर है, मेरी योजना बिल्कुल स्पष्ट थी कि, अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूँ, अगर मैं वह प्रभाव डालता हूँ, और यह मेरी टीम के लिए है, तो मेरी टीम को जीतना चाहिए। बेशक, मेरा मतलब है.
शाहीन अफरीदी को किया ट्रोल प्रीमियम गेंदबाज को लेकर सुनाया
बता दें, शाहीन अफरीदी अपने आप को कई बार प्रीमियम गेंदबाज बताया है. और इस पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टार्गेट करते हुए कमेंट किया है उन्होंने कहा कि,
“अगर आप ऐसा कुछ खेलना चाहते हैं, तो कभी-कभी आप असफल हो सकते हैं, लेकिन आपको प्रक्रिया जारी रखनी होगी. और, आप जानते हैं, और यही मुझे अपनी टीम से भी मिल रहा था. (टूर्नामेंट में अलग-अलग पिचों के हिसाब से ढलने के बारे में) मेरा मतलब है, अगर आप देखें कि मेरे पास एक योजना थी, अगर मुझे पावरप्ले में स्पिनर या तेज़ गेंदबाज़ मिलते हैं, तो मैं उस पावरप्ले का पूरा इस्तेमाल करूँगा. क्योंकि अगर आप किसी भी गेंदबाज़ को देखें, चाहे वह तेज़ गेंदबाज़ हो, या कोई भी प्रीमियम तेज़ गेंदबाज़, मैं पहली गेंद से ही खेलना चाहता हूँ, चाहे गेंदबाज़ कोई भी हो. और ज़ाहिर है कि इससे मैं टीम पर प्रभाव डाल पाऊँगा. और मैं यही करना चाहता हूँ.
ALSO READ:भारत से मिली हार के बाद सलमान अली आगा की शर्मनाक हरकत, गुस्से में फेंक दी चेक, वीडियो हुआ वायरल