Posted inक्रिकेट, न्यूज

पाकिस्तान और बांग्लादेश के गेंदबाजों से क्या है दुश्मनी? अभिषेक शर्मा ने बताया क्यों पहली गेंद पर जड़ते हैं चौका-छक्का

Abhishek Sharma on Bangladesh and Pakistani Bowlers
पाकिस्तान और बांग्लादेश के गेंदबाजों से क्या है दुश्मनी? अभिषेक शर्मा ने बताया क्यों पहली गेंद पर जड़ते हैं चौका-छक्का

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारतीय टीम (Team India) ने अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 41 रनों से हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम का स्थान हासिल किया है. भारत की जीत के असली हीरो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहे, जिन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ ही बिगाड़ दी थी.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पहले ही गेंद से घातक शुरुआत करते हैं, ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि आखिर वो पहली ही गेंद पर हर गेंदबाज को चौका-छक्का क्यों जड़ देते हैं, तो इस पर अभिषेक शर्मा ने जो कुछ कहा आइए जानते हैं.

Abhishek Sharma ने बताया क्यों करते हैं पहली गेंद से अटैक

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पहली ही गेंद से चौका छक्का जड़ने के पीछे की मानसिकता का खुलासा करते हुए कहते हैं कि

“मैंने अपनी टीम के लिए काम पूरा किया. मैंने पहले भी कहा है, मैं हालात के साथ चलता हूं. जब मेरे दायरे में होता है, तो मैं पहली गेंद से ही खेलना शुरू कर देता हूं और अपनी टीम के लिए पावरप्ले लाने की कोशिश करता हूं. कुछ मैचों में मैं पहली गेंद पर आक्रामक खेलना चाहता था, क्योंकि वे विकेट लेना चाहते थे. यह एक नया विकेट था, इसलिए मैंने पहले देखना चाहा.”

वहीं शुभमन गिल के साथ हुई बातचीत पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि

“मैं और शुभमन ने फैसला किया कि पहले देखेंगे, फिर खेलेंगे. मैं हमेशा फील्ड के हिसाब से खेलना चाहता हूं. मैं फील्ड देखता हूं और फिर अपने शॉट्स खेलता हूं. मैं फील्ड के अनुसार खेलना पसंद करता हूं.”

अभिषेक शर्मा ने इसका श्रेय अपनी प्रैक्टिस को दिया और कहा कि

“मैंने प्रैक्टिस सेशन में बहुत मेहनत की है. वह समय होता है जब बल्लेबाज को कई गेंदें खेलने का मौका मिलता है. नेट्स में ज्यादा शॉट्स खेलने से आउट होने का डर रहता है, लेकिन मैं प्रैक्टिस करता हूं और कोशिश करता हूं कि नेट्स में आउट न होऊं.”

अभिषेक शर्मा ने पहले पाकिस्तान और अब बांग्लादेश के गेंदबाजी को किया तहस नहस

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले ही गेंद से विस्फोटक शुरुआत के लिए जाने जाते हैं. अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और सैम अयूब की जमकर क्लास लगाई.

अब बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की, पहले मुस्ताफिजुर रहमान को चौके-छक्के जड़े और उसके बाद सैफुद्दीन पर भी जमकर बरसे. बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा के बल्ले से 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रन निकले.

ALSO READ: Abhishek Sharma: ‘मै ज्यादा नहीं सोचता..’, रन आउट के बाद शतक से चूकने के बाद बोले अभिषेक शर्मा, प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते कही बड़ी बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...