Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना सुपर 4 में हुआ, इससे पहले दोनों देश 14 सितंबर को दुबई में आमने-सामने थे, जहां भारतीय टीम (Team India) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), तिलक वर्मा (Tilak Varma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के घातक बल्लेबाजी की बदौलत पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नही मिलाया.
पाकिस्तान की टीम इससे बहुत आहत हुई. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 21 सितंबर को हुए इस मैच को जंग की तरह लिया, भारतीय टीम के खिलाड़ी तो बेहद शांत रहे और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मुंह नही लगाना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों को अपशब्द कहते रहे. अब भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बताया कि आखिर मैदान पर शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ से क्यों भिडंत हुई.
Abhishek Sharma ने बताया क्यों हुई शाहीन और हारिस से लड़ाई
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उनके सामने 172 रनों का लक्ष्य था. मैदान पर आते ही शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को अपशब्द बोले, जिसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर छक्का जड़कर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के दामाद को औकात दिखा दी. वहीं उसके हारिस रऊफ (Haris Rauf) की गेंद पर जब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने चौका जड़ा तो उसने भी भारतीय बल्लेबाजों को कुछ कहा, जिसके बाद अभिषेक शर्मा ने उसे भी औकात में रहना सीखा दिया.
Big Fight 🇵🇰 🇮🇳 Haris Rauf vs Abhishek Sharma.#INDvPAK #PAKvIND pic.twitter.com/2u27lc9854
— Cric Passion (@CricPassionTV) September 21, 2025
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) वैसे तो काफी शांत खिलाड़ी हैं, जो आते हैं और बल्ले से रन बनाते हैं और फिर आउट होने के बाद पवेलियन लौट गये. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से लड़ाई हुई, जब मैच के बाद उनसे पूछा गया कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो आपकी शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ से क्यों भिडंत हुई. तो इस पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि
“आज का दिन बिलकुल सीधा-साधा था, जिस तरह से वे बिना किसी वजह के हमसे लड़ने की कोशिस कर रहे थे, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसलिए मैं उनके पीछे पड़ गया. मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था.”
शुभमन गिल के साथ उनके स्टैंड पर अभिषेक शर्मा ने कहा कि
“हम स्कूल के दिनों से खेल रहे हैं, हमें एक-दूसरे का साथ अच्छा लगता है, हमने सोचा था कि हम कर दिखाएँगे और आज वो दिन था, जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया, मुझे बहुत अच्छा लगा. अगर आप किसी को इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो इसकी वजह यह है कि टीम मेरा समर्थन करती है और वे मेरा साथ देते हैं. यही मेरा इरादा है और मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूँ और अगर मेरा दिन हुआ, तो मैं अपनी टीम के लिए जीत हासिल करूँगा.”
🚨 Abhishek Sharma: The way Pakistani players were coming at us without any reason I didn’t like it and I responded with my bat
Bro cooked Pakistan again 😭🤣🤣#indiavspak#INDvPAK pic.twitter.com/Kn0wMz5L1M
— 🅺🅷🆄🆁🆂🅷🅸🅳🇮🇳 (@I_am_khurshid) September 21, 2025
Abhishek Sharma और शुभमन गिल ने तोड़ दी पाकिस्तान की कमर
भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम पर पाकिस्तान ने आक्रमक तरीके से अटैक किया और तेजी से रन बनाया. पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्द्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाया.
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने 105 रनों की साझेदारी पहले ही विकेट के लिए कर दी. शुभमन गिल जहां 28 गेंदों में 8 चौके की मदद से 47 रन बनाए, वहीं अभिषेक हरम ने 39 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रन बनाए.