Asia Cup: IPL 2025 सीजन समाप्त होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से 5 विकेट से हार चुकी है। वहीं अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल यानी की 2 जुलाई से 6 जुलाई तक चलने वाला है। इस मुकाबले में जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम काफी कड़ी मेहनत कर रही है।
Asia Cup 2025 पर है भारती टीम की नजर :
इसी की साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम की नजर Asia Cup 2025 पर भी है। जिसे भारतीय क्रिकेट टीम हर हालत में जितने की कोशिश करेगी। इसके लिए BCCI एक मजबूत टीम बनाने में लगी हुई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आई है कि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने Asia Cup के लिए ओपनिंग करने वाले बल्लेबाजों का नाम चुन लिया है जो की टीम के लिए अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।
वही खास बात यह है कि इस Asia Cup से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा जा सकता है। लेकिन अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। तो आइए आपको हम Asia Cup 2025 में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।
इस कारण संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा होंगे बाहर :
दरअसल मीडिया रिपोर्ट की माने तो IPL 2025 सीजन में संजू सैमसन चोटिल हो गए थे जिसके लिए वह आईपीएल का पूरा सीजन भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि Asia Cup में भी वह टीम से बाहर नजर आ सकते हैं। वही विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बात करें तो उनका प्रदर्शन IPL 2025 में काफी निराशाजनक रहा है जिसके चलते BCCI उन्हें Asia Cup 2025 में मौका नहीं देना चाहेगी। क्योंकि एशिया कप जीतना भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा अहम है। इसलिए टीम में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए आ रहे हैं।
इस खिलाड़ी की होगी टीम में एंट्री :
Asia Cup 2025 के लिए जिस टीम का चुनाव होने वाला है उसमें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के स्थान पर शामिल होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें यशस्वी जयसवाल और भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चर्चा में चल रहा है। यह दोनों खिलाड़ी बीते कुछ समय से क्रिकेट जगत में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में BCCI इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट टीम में बतौर ओपनर के रूप में चुन सकती है।
कैसे हैं दोनों को आंकड़े :
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के आंकड़ों की बात करें तो IPL 2025 में राजस्थान के लिए खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन टीम के लिए 11 मुकाबले खेले थे जिसमें 43.90 की औसत और 154.03 के स्ट्राइक रेट से अपने खाते में कुल 439 रन जोड़े हैं। इसी के साथ ही इन 11 मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 5 बार अर्धशतक भी जड़ा है।
वही युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने इस सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह कर टीम के लिए कुल 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें 51.66 की औसत और 162.02 की स्ट्राइक रेट से अपने खाते में कुल 465 रन जोड़े हैं। इन 10 पारियों में शुभमन गिल ने भी 5 बार अर्धशतक जड़ा है।
एशिया कप के लिए संभावित भारतीय टीम :
एशिया कप 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम की बात करें तो उसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। अभी टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
ALSO READ:इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए नई Team India का हुआ ऐलान, 2 घातक गेंदबाज हुए बाहर