एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चूका है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान इस बड़े टूर्नामेंट के लिए हुआ है. शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. एशिया कप 2025 के लीग मैचों में भारत को कुल 3 मैच खेलने हैं, जिसमे पहला मैच भारत को यूएई के खिलाफ खेलना है.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद अब सवाल ये उठता है कि भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ इस टूर्नामेंट में उतरने वाली है. इसी कड़ी में भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की प्लेइंग 11 चुनी है. आइए नजर डालते हैं भारत की प्लेइंग 11 पर जिसका चयन खुद पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की है.
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को अजिंक्य रहाणे ने सौंपी ओपनिंग की जिम्मेदारी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अजिंक्य रहाणे ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को बतौर ओपनर चुना है, वहीं शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की उप कप्तानी सौंपी गई है, ऐसे में उनका प्लेइंग 11 में शामिल होना तय है. इसी वजह से अजिंक्य रहाणे ने अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल को चुना है.
वहीं नंबर 3 पर अजिंक्य रहाणे ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) को जगह दी है, जबकि अजिंक्य रहाणे की टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नंबर 4 पर मौका दिया गया है, क्योंकि साउथ अफ्रीका में तिलक वर्मा ने नंबर 3 पर शानदार बल्लेबाजी कर रनों का अंबार लगाया था. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बतौर फिनिशर आलराउंडर नंबर 5 पर मौका दिया गया है.
अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया से संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर रखा है और उनकी जगह बतौर विकेटकीपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को आईपीएल (IPL) का पहला ख़िताब जीताने में मदद करने वाले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को मौका दिया है.
Asia Cup के लिए इन गेंदबाजों को अजिंक्य रहाणे ने दिया मौका
अजिंक्य रहाणे ने स्पिन आलराउंडर के तौर पर टीम में अक्षर पटेल को मौका दिया है. वहीं उन्होंने बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव को अक्षर पटेल के साथ मौका दिया है. इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे ने 2 तेज गेंदबाजों को टीम में मौका दिया है, जिसमे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है, तो वहीं दूसरा नाम अर्शदीप सिंह का है.
अजिंक्य रहाणे ने 11वें खिलाड़ी के रूप में वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को जगह दी है. अजिंक्य रहाणे के अनुसार जहां पिच स्पिनर्स की मददगार हो वहां टीम इंडिया वरुण चक्रवर्ती के साथ जा सकती है, तो वहीं जहां 1 अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत हो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव वहां हर्षित राणा को मौका दे सकते हैं.
Asia Cup 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/हर्षित राणा.
ALSO READ: एशिया कप 2025 से अधिकारिकतौर पर बाहर हुईं पाकिस्तान समेत दो टीमें, अब इन देशों को मिलेगा मौका