Ab de Villiers: एशिया कप 2025 ट्रॉफी (Asia Cup 2025 Trophy) का विवाद शांत होने का नाम नही ले रहा है. एशिया कप 2025 फाइनल जीतने के बाद जब भारतीय टीम (Team India) ने ट्रॉफी पाकिस्तानी गृहमंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से लेने से मना कर दिया तो मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर होटल रूम में चला गया. अब तक इस पर विवाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच था, लेकिन अब इसमें एक और शख्स की एंट्री हो गई है.
विराट कोहली (Virat Kohli) के दोस्त मानें जाने वाले एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने भारत के खिलाफ ट्रॉफी पर विवादित बयान दे दिया है. एबी डिविलियर्स ने ट्रॉफी न लेने पर भारतीय टीम की आलोचना की है. एबी डिविलियर्स ने इस पर पूरी तरह से पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का साथ दिया है. वहीं उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उनकी तारीफ़ की है.
Ab de Villiers ने भारत पर दिया विवादित बयान
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी पर विवादित बयान देते हुए अपने यूट्यूब चैनल से कहा कि
“टीम इंडिया शायद ट्रॉफी देने वाले से खुश नहीं थी. मेरे हिसाब से यह सबकुछ स्पोर्ट्स में नहीं होना चाहिए. राजनीति को एक तरफ रखना चाहिए. खेल एक चीज है और इसमें मिली कामयाबी का लुत्फ उठाना चाहिए. यह सबकुछ देखकर थोड़ा बुरा लगा”.
एबी डिविलियर्स ने इस दौरान आगे कहा कि
“हालांकि, मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच भविष्य में जल्द चीजें ठीक हो जाएंगी. इन सबकी वजह से खेल, प्लेययर्स, क्रिकेटर्स काफी मुश्किल पोजीशन में आ जाते हैं. इसी कारण मुझे इन सभी चीजों को देखकर नफरत होती है. वो सबकुछ काफी अजीब था.”
भारतीय टीम के तारीफों के Ab de Villiers ने बांधे पूल
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के एशिया कप ट्रॉफी न लेने पर एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ बयान दिया है और इसमें भारतीय टीम को दोषी ठहराया है, लेकिन उन्होंने एशिया कप 2025 में भारत के प्रदर्शन पर टीम इंडिया की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“यह सबकुछ छोड़कर क्रिकेट पर फोकस करते हैं. भारतीय टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के पास काफी अच्छे टैलेंट मौजूद हैं, जो बड़े पलों पर अच्छा खेल दिखा रहे हैं.”
एबी डिविलियर्स ने एशिया कप 2025 में तिलक वर्मा की मैच जिताऊ पारी पर कहा कि
“इस तरह के प्लेयर्स को ऐसा खेलते देखना ही मुझे बेहद पसंद आता है. ऐसे बल्लेबाज सिचुएशन और कंडिशंस के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं.”