आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है. इस बार का टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है और भारतीय टीम (Team India) अपने ही देश में अपने ख़िताब की रक्षा करने उतरेगी. इस टूर्नामेंट से पहले ही पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के विजेता टीम का चुनाव कर रहे हैं.
इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए अपनी 2 फाइनलिस्ट टीम अ चयन किया है. आकाश चोपड़ा ने जिन 2 टीमों का नाम लिया है, उसके पीछे उन्होंने उन्हें फाइनलिस्ट चुनने की वजह भी बताई है.
आकाश चोपड़ा ने कहा इन 2 टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2026 का फाइनल
आकाश चोपड़ा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2025 (ICC T20 World Cup 2026) के फाइनल के तौर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया को चुना है. आकाश चोपड़ा ने अपनी फाइनलिस्ट टीम का ऐलान करते हुए कहा कि
“भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल मैच खेला जा सकता है. दोनों ही बेहद मजबूत टीमें हैं और दबाव में निखरकर सामने आना जानती हैं.”
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि
“ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अति आक्रामक बल्लेबाजी सोच को अपना सकती है. बल्लेबाजी में कंगारू टीम की रणनीति बहुत साधारण है. वहां केवल एक एंकर है. बाकी सभी स्ट्राइकर हैं. जोश इंग्लिस एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो स्ट्राइकर भी हैं और एंकर भी. कैमरन ग्रीन से आप पारी एंकर की उम्मीद रख सकते हैं, लेकिन अन्य सभी चौके-छक्के मारने के लिए पहली गेंद से तैयार रहेंगे.”
भारतीय टीम करेगी अपने ख़िताब का बचाव
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम अपने ख़िताब का बचाव करने उतरेगी. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर फाइनल और ट्रॉफी अपने नाम किया था.
अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर ख़िताब का बचाव करने उतरेगी. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद से भारतीय टीम ने टी20 में हर टीम को सीरीज हराई है, अब बारी न्यूजीलैंड की टीम की है. भारतीय टीम जिस तरह के फॉर्म में है, वो हर हाल में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का ख़िताब अपने नाम कर सकती है.
