भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, 26 दिसंबर को इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी पहली बार पिता बना है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले एक बेटे के पिता बने.
अब भारतीय टीम (Team India) के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) के घर से खुशखबरी आ रही है. टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल की पत्नी मेहा पटेल (Meha Patel) ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने हक्ष (Haksh Patel) रखा है.
Team India के आलराउंडर अक्षर पटेल और पत्नी मेहा ने शेयर की तस्वीर
भारतीय टीम (Team India) के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल और उनकी पत्नी मेहा पटेल ने अपने बच्चे कि तस्वीर को टीम इंडिया की जर्सी में शेयर किया है. अक्षर पटेल ने इस तस्वीर के कैप्शन में अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है. अक्षर पटेल ने अपने बेटे का नाम हक्ष रखा है. ये नाम उनकी पत्नी मेहा के अंतिम अक्षर ह और अक्षर के बीच वाले अक्षर क्ष से मिलकर बना है.
अक्षर पटेल ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है
“वह अभी भी लेग साइड से ऑफ साइड का पता लगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब हम इसका आपसे परिचय कराने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं. विश्व आप सभी स्वागत कीजिए हक्ष पटेल का. भारतीय टीम का सबसे छोटा, पर सबसे बड़ा फैन और हमारे दिल का खास टुकड़ा.”
View this post on Instagram
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने किया था रिटेन
अक्षर पटेल इस समय भारत में ही हैं, अश्विन के संन्यास के बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलने वाला था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अभी वो पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया आने के बजाय अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. अक्षर पटेल को इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में मौका नही दिया गया, वहीं कुलदीप यादव भी हर्निया के ऑपरेशन की वजह से ऑस्ट्रेलिया नही जा सकते थे, यही वजह है कि तनुष कोटियान को टीम में जगह दिया गया है.
अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 16.50 करोड़ खर्च करते हुए रिटेन किया है. ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में कप्तान बनने के दावेदार हैं.