Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया (Team India) के महान स्पिनर माने जाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिनके इस फैसले ने क्रिकेट जगत में एक अलग ही हलचल शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि अश्विन के इस फैसले ने विराट कोहली के साथ-साथ कई खिलाड़ियों को झटका दिया है, जो उनके फैसले से काफी निराश नजर आ रहे हैं, लेकिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए पांच ऐसे अद्भुत रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसे तोड़ पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है.
Ravichandran Ashwin के नाम है टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड
अभी तक 11 बार रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा बार उन्होंने भारत के लिए कई बार शानदार गेंदबाजी करते हुए हारा हुआ मैच भारत की झोली में डाला है. इतना ही नहीं कई दफा उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करके हर किसी को चौंका दिया है.
टेस्ट की एक पारी में शतक और 5 विकेट
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के इस रिकॉर्ड में उनके ऑलराउंडर की भूमिका साफ झलकती है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में 100 रन बनाकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. एक ही पारी में ऐसा कर पाना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं होती है.
ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को किया आउट
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन की गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी थर-थर कांपते हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया है और अब तक 266 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को उन्होंने आउट किया और वह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी सफल साबित हुए हैं.
टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट का रिकॉर्ड
अभी तक अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में 37 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है, जो इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं और भारत में उनका पहला स्थान है जो अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को भी मुश्किल में डाल देते हैं. पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधर है जिन्होंने 67 बार यह उपलब्धि हासिल की है.
टेस्ट में 350 विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज गेंदबाज
अश्विन (R.Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट तक पहुंचाने का सफर केवल 66 मैंचो में ही कर लिया था, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे तेज है. उनकी गेंदबाजी कितनी प्रभावित है, यह इस बात से साबित होती है.