Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है. जहां पहले दिन का खेल बारिश की वजह से बाधित रहा, लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम (Team India) को मुसीबत में डाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) की शतकीय पारी की बदौलत भारत के लिए दूसरे दिन मुसीबत खड़ी कर दी ही.
एक तरफ जहां भारतीय टीम (Team India) पिछली पारी में 350 रनों से ज्यादा पीछे है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के खेमे से एक बुरी खबर आ रही है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) चोटिल हो गये हैं.
Mohammed Siraj को जाना पड़ा मैदान से बाहर
दूसरे दिन के पहले सेशन में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को विकेट तो नही मिला, लेकिन उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की, लेकिन इसी दौरान उनके मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा. मोहम्मद सिराज ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, इसके बाद वो मैदान पर ही लेट गये और उन्हें देखने के लिए फिजियो को मैदान में आना पड़ा, लेकिन आराम न मिलने पर मोहम्मद सिराज फिजियो के साथ ही वापस लौट गये.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की चोट कितनी गम्भीर है, इस पर कोई अपडेट नही आया है, लेकिन सिराज ने एक बार फिर मैदान में वापसी कर ली है और गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. मोहम्मद सिराज जिस समय बाहर गये थे उस दौरान उन्होंने 10.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 28 रन खर्च किए थे और 4 मेडन ओवर डाला था, हालांकि उन्हें कोई विकेट नही मिला था.
वहीं खबर लिखे जाने तक मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 20 ओवर में 80 रन खर्च कर डाले हैं, लेकिन उन्हें कोई विकेट नही मिला है. पहले 10 ओवर में जहां उन्होंने सिर्फ 28 रन खर्च किए थे वहीं दूसरे 10 ओवर में उन्होंने 52 रन खर्च किया है. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पूरी तरह से फिट नही हैं.
Mohammed Siraj has walked off the field, possibly due to an issue with his left knee or hamstring.
Hope it’s nothing serious. pic.twitter.com/FfFtuEHdxd
— হৃদয় হরণ 💫✨ (@thundarrstorm) December 15, 2024
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ही मुश्किल में है टीम इंडिया
पहला दिन का खेल बारिश की वजह से कुछ ओवर बाद ही रद्द कर दिया गया था, लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले सेशन में भारी पड़े और उन्होंने दोनों ही ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन की राह दिखा दी. इसी बीच नीतीश रेड्डी ने भी मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेज दिया.
हालांकि इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर दी. स्टीव स्मिथ ने लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी की और 190 गेंदों में 101 रनों की पारी खेल जसप्रीत बुमराह के शिकार बने, तो वहीं ट्रेविस हेड ने सिर्फ 160 गेंदों में 152 रन बना डाले. ट्रेविस हेड को जसप्रीत बुमराह जब तक आउट करते तब तक बहुत देर हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 300 रनों के आंकड़े को पार कर चुकी थी.
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 366 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी थी और क्रीज पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस जमे हुए थे. जहां पैट कमिंस 16 तो एलेक्स कैरी 23 रन बना चुके हैं.