IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी के नाम BCCI ने किया बड़ा फैसला, अब इस दिन ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ तय
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी के नाम BCCI ने किया बड़ा फैसला, अब इस दिन ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ तय

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसका पहला टेस्ट मैच में पर्थ के मैदान में खेला गया. और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला जीत हासिल कर लिया. अब दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान में खेला जायेगा. रोहित की वापसी के बाद अब कप्तान बुमराह नहीं रोहित शर्मा होंगे. दूसरे टेस्ट मैच के लिए अब रोहित शर्मा अपनी कप्तानी को साबित करेंगे और हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगे. अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रहा है. भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है.

मोहम्मद शमी के नाम BCCI ने किया बड़ा फैसला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी भी 4 टेस्ट मैच खेलने है उससे पहले भारतीय टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है. मोहम्मद शमी के नाम पर BCCI ने बड़ा फैसला ले लिया है. अब शमी का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलना पक्का लग रहा है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, “नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कुछ अधिकारी और सेलेक्टर्स मोहम्मद शमी के फिटनेस की जांच के लिए राजकोट में ही मौजूद हैं. जहां सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे . वही शमी पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं. उन्हें अभी भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज के कुछ मुकाबले खेलने हैं. इस दौरान यह देखा जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में जरूरत हाई इंटेनसिटी मुकाबलों का वर्कलोड संभालने के लिए उनका शरीर तैयार है या नहीं. बोर्ड के स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट से हरी झंडी मिलने के बाद ही शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में खेल सकते है शमी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में शमी की एंट्री को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती है. बीसीसीआई शमी को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. भारतीय टीम के लिए वह 100 फीसदी फिट हो जायेंगे तभी उनको भेजा जाएगा. बोर्ड शमी पर रिस्क नहीं लेना चाहती है. शमी आखिरी के दो या तीन मैच में खेल सकते है.

ALSO READ:IND vs AUS: केएल राहुल ओपनिंग, पांचवे नंबर पर रोहित, जुरेल-देवदत्त बाहर, दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI