SMAT 2024 Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है और भारत में इस समय घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) खेला जा रहा है. इस दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इतिहास रच दिया है, उन्होंने 212 के स्ट्राइक रेट से तेज अर्द्धशतकीय पारी खेली है. इस दौरान हार्दिक पंड्या ने ये कारनामा अपने भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की कप्तानी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए किया है.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नही हैं, क्योंकि उन्होंने टेस्ट फ़ॉर्मेट से ब्रेक लिया हुआ है. ऐसे में वो घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं और इस फ़ॉर्मेट में उन्होंने 74 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली गुजरात ने ठोके 184 रन

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा और गुजरात के बीच खेले गये मैच में हिस्सा लिया. इस दौरान गुजरात की कप्तानी टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) के हाथो में थी, तो वहीं बड़ौदा की कप्तानी हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या के हाथो में है.

गुजरात और बड़ौदा के बीच खेले गये इस मैच में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और ओपनर बल्लेबाज आर्या देसाई के 78 रनों की विस्फोटक पारी एवं कप्तान अक्षर पटेल के नाबाद 43 रनों की बदौलत 184 रन बनाए, इस दौरान बड़ौदा की तरफ से हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 37 रन खर्च करके 1 विकेट झटका.

Hardik Pandya ने ठोके 74 रन, 19.3 ओवर में जीती बड़ौदा

गुजरात द्वारा दिए गये 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम ने शिवालिक शर्मा के 64 रन और हार्दिक पंड्या के 74 रनों की बदौलत टीम ने 19.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. इस दौरान हार्दिक पंड्या ने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 35 गेंदों में 211.4 के स्ट्राइक रेट से 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के भाई और बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. वहीं अक्षर पटेल की कप्तानी वाली गुजरात के तरफ से रवि बिश्नोई ने सबसे शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया और 2 विकेट झटके. इस दौरान रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन खर्च किए, बिश्नोई के अलावा गुजरात के लिए तेजस पटेल, अर्जन नगवसवाला और चिंतन गाजा ने 1-1 विकेट झटका.

ALSO READ: WTC Points Table: पहला टेस्ट जीतते ही WTC FINAL की रेस में आगे निकल जायेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का टूटेगा सपना!