WTC FINAL के लिए भारतीय टीम का रास्ता हुआ साफ़, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने मैच जीत कर इस टीम से फाइनल खेलेगा भारत

भारतीय टीम (Team India) इस समय पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेल रही है. टीम इंडिया जीत की तरफ अग्रसर है, भारतीय टीम इस समय पहले टेस्ट मैच में दूसरी पारी के आधार पर 218 रनों से आगे है. भारतीय टीम (Team India) दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए अब तक 172 रन बना चुकी है. वहीं टीम इंडिया के दूसरी पारी में 218 रनों की बढ़त के बाद टीम इंडिया ने लगभग इस मैच में अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

भारतीय टीम (Team India) अगर पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करती है, तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) की रेस में टीम इंडिया की मजबूती और बढ़ जायेगी. ऐसे में आइए जानते हैं पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस कैसी होने वाली है.

मौजूदा समय में क्या है सभी टीमों की WTC POINTS TABLE में स्थिति

मौजूदा समय की स्थिति की बात करें तो अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12 मैच खेले हैं, जिसमे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा समय में 90 पॉइंट्स और 62.50 की पीसीटी है. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर है.

बात अगर भारत की करें तो भारतीय टीम अब तक 14 मैच खेल चुकी है. इस दौरान टीम इंडिया को 8 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, इसके साथ ही 1 मैच ड्रा हुआ है. भारतीय टीम के पास अभी 98 पॉइंट्स हैं, लेकिन टीम का पीसीटी 58.33 की है.

पहला टेस्ट जीतने के बाद WTC FINAL की रेस में बनी रहेगी Team India

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और अभी तक कोई विकेट नही गंवाई है. अगर यहाँ से टीम इंडिया की बल्लेबाजी कोलैप्स होती है, तो भी टीम इंडिया 300 रनों का आंकड़ा आराम से पास कर सकती है. ऐसे में टीम इंडिया की जीत पक्की है.

भारतीय टीम (Team India) अगर ये मैच जीतती है, तो उसके फाइनल खेलने की सम्भावना और बढ़ जाएगी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज 4-0 से जितनी है और पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की नजर आ रही है.

ALSO READ: IPL 2025: 33 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, पोंटिंग की कोचिंग वाली पंजाब किंग्स ने ख़रीदा, नीलामी में बिके सबसे महंगे