Placeholder canvas

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में आज हार्दिक पंड्या दे सकते हैं इस मिस्ट्री स्पिनर को मौका, नाम सुनकर दहशत में है कीवी टीम

भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे (IND vs NZ) पर है और टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 65 रन से अपने नाम किया था। भारत ने सूर्यकुमार यादव की तूफानी शतकीय पारी के दम पर 192 रन का लक्ष्य रखा था। 

जवाब में मेजबान कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई थी। अब तीसरे टी20 मैच के लिए माना जा रहा है की कप्तान हार्दिक पांड्या अन्य खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। ऐसे में टीम में शामिल एक धाकड़ स्पिनर को अगर मौका दिया जाए तो भारत को फायदा होगा। 

मिल सकता है निर्णायक मैच में खेलने का मौका

हम यहां बात कर रहे हैं भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की। कुलदीप यादव को न्यूज़ीलैंड के दौरे पर टीम में शामिल किया गया है। वह लगातार टीम से जुड़े हुए नही थे और उन्हे टी20 विश्व कप में भी मौका नहीं मिला था। 

लेकिन अब कुलदीप यादव के पास एक सुनहरा मौका है जहा से मौके को अवसर में बदल सकते हैं। यदि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिले तो वह कीवी टीम के खिलाफ काफी दमदार साबित हो सकते हैं। 

कुलदीप यादव एक चतुर स्पिनर हैं और वह विकेट चटकाने में काफी माहिर हैं। उनकी गेंद को पढ़ना हर बल्लेबाज के लिए आसान नहीं। उन्हे अगर मौका दिया जाए तो वह पारी के बीच के अपने ओवरों में ही गेम बदल सकते हैं। 

ALSO READ:टीम इंडिया से बाहर किए गए इस खिलाड़ी ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, अब चयनकर्ता खुद देंगे भारतीय टीम में जगह

दोनो टीमों की टी20 स्क्वॉड

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

ALSO READ: 6 6 6 6 6 6 6 6 6…4 4 4 4 4 44 4 4 4…रोहित शर्मा के 264 रन भी पड़ गये फीके इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर