Placeholder canvas

सुनील गावस्कर नहीं चाहते सेमीफाइनल में रोहित शर्मा न दें इस खिलाड़ी को मौका, नही तो भारत का हारना तय!

भारत बनाम इंग्लैंड, सेमीफाइनल के इस मैच को शुरू होने में सिर्फ 1 घंटा का समय बचा हुआ है. यह मैच दोपहर 1:30 बजे से ऐडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जायेगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए बेताब है. अगर भारत सेमीफाइनल जीतता है, तो वह 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा.

भारत के प्लेइंग इलेवन पर लगातार संशय बना हुआ है. अब इस संशय पर भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान दिया है. वह चाहते हैं कि सेमीफाइनल में अक्षर पटेल के जगह किसी और खिलाड़ी को मौका देना चाहिए.

किसको खिलाना चाहते हैं सुनील गावस्कर

सुनिल गावस्कर चाहते है कि भारत सेमीफाइनल में हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल के जगह किसी अन्य बल्लेबाज को मौका दें. उनका यह भी कहना है कि भारत को अक्षर पटेल के जगह हर्षल पटेल को मौका देना चाहिए. आज तक से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा है कि,

‘अक्षर पटेल अगर टीम इंडिया के लिए नंबर 7 पर रन नहीं बना पा रहे हैं और सिर्फ 2 ओवर ही गेंदबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखने का कोई फायदा नहीं है. अगर टीम इंडिया अक्षर पटेल का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रही है, तो इससे अच्छा आप 3 से 4 ओवर डालने वाले गेंदबाज को मौका दें. टीम इंडिया को अपने बॉलिंग डिपार्टमेंट के बारे में थोड़ा सोचना होगा कि क्या दो स्पिनरों का साथ खेलना सही है. ऐसे में आप अक्षर पटेल के बदले हर्षल पटेल को मौका दे सकते हैं.’

ALSO READ: मिताली राज की भविष्यवाणी बताया पाकिस्तान के साथ कौन सी टीम खेलेगी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल

गावस्कर चाहते हैं अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाना

सुनिल गावस्कर का यह भी मानना है कि अक्षर पटेल के जगह भारतीय टीम किसी बल्लेबाज को भी मौका दे सकती है. उन्होंने कहा है कि,

‘भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी अटैक के बारे में सोचना बेहद जरूरी है. क्या वो दो स्पिनर या एक स्पिनर की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिला सकते हैं? क्या दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत एक साथ खेल सकते हैं? अगर ऐसा संभव है तो सूर्यकुमार यादव चार पर खेलेंगे, पंत पांच पर, पांड्या छह पर और कार्तिक सात पर.’

ALSO READ: फ्लाइंग किस गर्ल… पाकिस्तान की महिला फैन वायरल, दीवाने हुए फैंस, आपने देखा क्या वीडियो?