Abhishek Sharma IND vs SA TEAM INDIA

Abhishek Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 2 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे 1 मैच में भारत (Team India) और दूसरे में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने जीत हासिल की है, जिसकी वजह से सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब इस सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरीयन में खेला जायेगा. इस मैच में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

भारतीय टीम (Team India) के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अब तक इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नही किया है. इसके बाद माना जा रहा है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तीसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन उनकी जगह ले सकता है.

Abhishek Sharma पूरी तरह से रहे हैं अब तक फ्लॉप

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जिम्बाब्वे सीरीज से टीम इंडिया में डेब्यू किया, पहले ही मैच में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन उसके बाद से ही अब तक अभिषेक शर्मा के बल्ले से कोई बड़ी पारी नही आई. अभिषेक शर्मा ने अब तक 10 मैच भारत के लिए खेले हैं.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अब तक 10 मैचों की 9 पारियों में 18.88 के औसत से 170 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रनों का है. अभिषेक शर्मा को लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन फिर भी उनका इस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन रहा है. अब उम्मीद है कि तीसरे टी20 से कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच वीवीएस लक्ष्मण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

संजू सैमसन के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरुआत

तीसरे टी20 से अगर अभिषेक शर्मा बाहर होते हैं, तो फिर उनकी जगह टीम इंडिया को एक ओपनर बल्लेबाज की जरुरत होगी. भारतीय टीम के पास इस दौरे पर कोई ओपनर बल्लेबाज मौजूद नही है. ऐसे में रिंकू सिंह को बतौर ओपनर टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. रिंकू सिंह बतौर फिनिशर टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन अगर उन्हें बतौर ओपनर मौका मिले तो वो कुछ बड़ा कर सकते हैं.

रिंकू सिंह ने भारत के लिए अब तक 28 टी20 मैचों की 21 पारियों में 49.90 के औसत से 499 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169.72 का है. रिंकू सिंह का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भारत के लिए 69 नॉटआउट का है. रिंकू सिंह ने भारत के लिए 3 अर्धशतकीय पारियां खेली.

ALSO READ: IND vs SA: अभिषेक शर्मा, आवेश खान की छुट्टी, 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में 3 बदलाव, ये 11 नाम आए सामने!