Placeholder canvas

डेल स्टेन ने चुने टी20 विश्व कप के 5 सबसे बेस्ट गेंदबाज, भारत के किसी खिलाड़ी को नहीं दी जगह

दुनिया के सबसे ख़तरनाक गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन ने टी20 2022 से अपने पांच बेस्ट गेंदबाजों को चुना है. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में एक भी गेंदबाज भारत से नही है. डेल स्टेन ने दो गेंदबाज स्वदेश से यानी दक्षिण अफ्रीका से, एक गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया से एक इंग्लैंड से और एक गेंदबाज भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से चुना है. आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में विस्तार से

रबाडा और नॉर्खिया

पहले दो गेंदबाज के रूप में डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका से कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया को चुना है. स्टेन ने कहा है कि,

‘रबाडा साउथ अफ्रीका के पेस अटैक के लीडर हैं. मुझे उम्मीद है कि इस साल साउथ अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप जीतेगा. मेरा मानना है कि रबाडा और नॉर्खिया की जोड़ी जबरदस्त हैं. उनके पास पेस है और स्किल्स भी है. ऑस्ट्रेलिया में रबाडा का लेवल ऊपर उठ जाता है. यह दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप जितवाने में मदद कर सकते हैं.’

मार्क वुड

तीसरे गेंदबाज के रूप में डेल स्टेन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को चुना है. मार्क वुड को चुनते हुए उन्होंने कहा है कि,

‘वह इंग्लैंड टीम से मेरे सबसे फेवरेट गेंदबाज़ हैं. मुझे लगता है कि वह ऐसे पहले गेंदबाज़ हैं जो अपने 4 ओवर के स्पेल में सभी 24 गेंद 140 किलोमीटर की रफ्तार से ऊपर फेंक सकते हैं.’

मार्क वुड ने अभी तक 25 टी-ट्वेंटी मैच में 40 विकेट अपने नाम किया है.

मिचेल स्टार्क

डेल स्टेन ने चौथे गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल स्टार्क को चुना है. वैसे तो स्टार्क अपने पुराने फार्म में नही हैं, लेकिन स्टेन का मानना है कि स्टार्क अपने तेज गति के बाउंसर से किसी भी बल्लेबाज को पवेलियन भेज सकते हैं. मिचेल स्टार्क ने भी तक 57 टी-ट्वेंटी मैच खेला है जिसमे उनके नाम 71 विकेट है.

ALSO READ:T20 WORLD CUP: सेमीफाइनल की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 4 टीमों का SEMIFINALS में पहुंचना हुआ तय!

शाहीन शाह अफरीदी

पांचवे और अंतिम गेंदबाज के रूप में डेल स्टेन ने पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को चुना है. डेल स्टेन ने अफरीदी के बारे में कहा है कि,

‘हमने पिछले वर्ल्ड कप में अफरीदी को देखा और वह काफी शानदार थे. अफरीदी के पास बेहतरीन स्किल्स है. वह गेंद को स्विंग करवाते हैं, स्लोअर बॉल भी डालते हैं और उनके पास तेज बाउंसर भी है.’

ALSO READ: उपकप्तान केएल राहुल की जगह अक्षर पटेल को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी, रोहित शर्मा की है पूरी तैयारी