javed miandad on team india

भारत-पाकिस्तान मैच चल रहा है, लेकिन दोनों देशों के तरफ से कुछ न कुछ ऐसा बयान आ रहा है जो विवाद का कारण बन रहा है. भारत-पाकिस्तान का रिश्ता हमेसा से खटास भरा रहा है. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने ऐसा बयान दिया है कि भारतीय फैंस आग-बबूला हो गए हैं. आइए जानते हैं क्या कहा है जावेद मियांदाद ने.

क्या कहा है मियांदाद ने

जावेद मियांदाद ने भारत और पाकिस्तान के टैलेंट से संबंधित एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि,

‘अगर भारत पाकिस्तान में नहीं खेलता है तो ऐसे में पाकिस्तान को भी भारत में नहीं खेलना चाहिए. पाकिस्तान क्रिकेट बेस्ट है, क्योंकि वह 20 करोड़ की जनता में ऐसे टैलेंट पैदा करता है, जो भारत 100 करोड़ की जनता में भी पैदा नहीं कर पाता है.’

कहाँ से शुरू हुआ था विवाद

दरअसल यह विवाद शुरू हुआ था बीसीसीआई के सचिव जय शाह के एक बयान से. उन्होंने कहा था कि,

“2023 एशिया कप में भारत पाकिस्तान के दौरा नही करेगा, हम न्यूट्रल वेन्यू पर ही पाकिस्तान से खेलेंगे.”

जय शाह के इस बयान के बाद दोनों ही तरफ से छींटाकशी शुरू हो गई. जय शाह के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा था कि

“आपको हमारे पीसीबी के चेयरमैन से कहना चाहिए था, ऐसे नही की कहीं भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुछ भी बोल दें.”

ALSO READ: बाबर आजम ने टॉस हारने के बाद भारत को दी धमकी, कहा “इतने रन बना दिए तो भारत को दे देंगे मात”

खिलाड़ी दिखा रहे हैं एकजुटता

भले ही पीसीबी और बीसीसीआई की इस समय बन नही रही है. लेकिन दोनों देश के खिलाड़ी एक-दूसरे से एकजुटता दिखा रहे हैं. चाहे विराट कोहली और बाबर आज़म की बात करें और चाहे हार्दिक पांड्या और हारिस रऊफ की, दोनो खिलाड़ी एक दूसरे के हुनर को सराह रहे हैं. बाबर आज़म ने तो इतना तक कहा था कि,

‘रोहित भाई मुझसे बड़े हैं और मैं जब भी उनसे मिलता हूँ सीखने की कोशिश करता हूँ.’

ALSO READ: ‘ले लिया तेरा चैलेंज, नहीं आएंगे पाकिस्तान’, पाक न्यूज चैनल पर भिड़े हरभजन सिंह, नेशनल टीवी पर दिखा दी औकात

Published on October 23, 2022 3:46 pm