अभिमन्यु-केएल की छुट्टी
IND vs AUS: पुजारा की एंट्री, रहाणे को मौका, अभिमन्यु-केएल की छुट्टी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के हाथो भारतीय टीम को इतिहास की सबसे शर्मनाक हार घर में मिली है. जिसके बाद टीम का माहौल बदल चुका है. मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले हर तरह की तैयारी कर रही है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का लगभग वही स्क्वाड युवा खिलाड़ी को मौका देकर ऑस्ट्रेलि (IND vs AUS)या के लिए फाइनल कर दिया गया है. भारतीय टीम 22 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया से पर्थ के मैदान में अपना पहला टेस्ट मैच  खेलने उतरेगी. लेकिन गंभीर का इस टीम से भरोसा डगमगा चुका है.

IND vs AUS में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो सकता केएल राहुल की छुट्टी, पुजारा को मौका

IND vs AUS सीरीज में चयनकर्ता ने जिन युवा खिलाड़ी का चयन किया है. उनको इंडिया ए टीम से भी जोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे है . ताकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलना का अनुभव हो. वही मैनेजमेंट ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भी वानखेड़े टेस्ट खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया रवाना कर दिया. इंडिया ए से ईशान किशन को बाहर कर ध्रुव जुरेल-केएल राहुल को जोड़ दिया गया. केएल की खराब फॉर्म देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच के बाद बाहर कर दिया गया. लेकिन टीम का प्रदर्शन फिर भी नहीं सुधरा और कीवी टीम से शर्मनाक हार मिली. गंभीर एक बार फिर केएल राहुल को ओपनिंग के लिए तैयार किया और इंडिया ए के लिए ओपनिंग किये. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज के आगे केएल राहुल फिर फ्लॉप हुए महज 4 रन बनाकर आउट हुए.

इसलिए अब केएल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुख्य टीम से बाहर करने की तैयारी चल रही है. केएल राहुल की जगह अब भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया जा सकता है.

अभिमन्यु भी फ्लॉप, रहाणे को मिल सकता

टीम इंडिया के लिए बैकअप ओपनर अभिमन्यु को चुना गया था. वह इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच खेल रहे है. पहले टेस्ट में फ्लॉप हुए फिर अब दूसरे टेस्ट में भी शुन्य रना बनाकर आउट हो गये. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम में अब उनको ओपनिंग का ओका नहीं दिया जा सकता है उनको टीम से बहार बैठाया जा सकता है. वही भारतीय टीम के स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाने को टीम में शामिल किया जा सकता है उनके जुड़ने से टीम इंडिया को एक अनुभव बल्लेबाज का साथ मिलेगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर

ALSO READ:आईसीसी रैंकिंग में विराट और रोहित का हाल बेहाल, ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, बाबर आजम की भयंकर दुर्दशा