RR: बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान पिछले महीने कर दिया था, इसके बाद बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया था कि वो अपनी रिटेन लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंप दें, इसी बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने एक तस्वीर शेयर करके अपने रिटेन लिस्ट का खुलासा कर दिया है.
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. इससे साफ है कि आईपीएल 2025 में टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएगा.
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शेयर की तस्वीर
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद से ही फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला खिलाड़ी रिटेन कर लिया है. इसके साथ ही फैंस का ये भी मानना है कि आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएगा.
दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमे टीम के नये कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा के साथ संजू सैमसन नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने इसके कैप्शन में लिखा है कि “बड़ा सप्ताह”.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सभी फ्रेंचाइजी के लिए ये हफ्ता बहुत बड़ा होने वाला है, क्योंकि 31 अक्टूबर से पहले सभी फ्रेंचाइजी को अपनी रिटेन लिस्ट बीसीसीआई को सौपनी होगी.
इन 4 खिलाड़ियों को भी रिटेन करना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स (RR)
राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संदीप सिंह और जोस बटलर को रिटेन करना चाहेगी, लेकिन जोस बटलर को लेकर खबर आ रही है कि वो रिटेन नही होना चाहते हैं और आईपीएल 2025 के लिए अपना नाम मेगा ऑक्शन में देना चाहते हैं. वहीं संदीप शर्मा को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किया जा सकता है.
इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को फ्रेंचाइजी रिलीज करने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो युजवेंद्र चहल या फिर ट्रेंट बोल्ट को फ्रेंचाइजी आरटीएम के जरिए अपने टीम में शामिल करेगी, तो वहीं 2 खिलाड़ी किसी अन्य फ्रेंचाइजी से खेलते हुए दिख सकते हैं.