Placeholder canvas

आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए बनेगा ढाल, ‘डायरेक्ट वर्ल्ड कप में मिलेगी एंट्री’

by Alfaiz
उमरान की तरह इस घातक खिलाड़ी से चयनकर्ताओं ने फेरा अपना मुंह, टी20 वर्ल्ड कप में हार का था सबसे बड़ा कारण

अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप से पहले इंडिया को तमाम टी20 सीरीजें खेलनी है, जिसमें एक अफ्रीका सीरीज पूरी भी हो गई. हालांकि बारिश के चलते उस सीरीज का कोई परिणाम नहीं निकल सका. बाकी और सीरीजों के आधार पर ही इंडिया की वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) टीम चुनी जाएगी.

ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा (AKASH CHOPARA) ने एक भारतीय खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका ऐसा कहना है कि ये खिलाड़ी इंडिया के लए एक्स फैक्टर साबिक होगा और उसको वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP) टीम में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी.

इस खिलाड़ी को लेकर आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

RISHABH PANT

आकाश चोपड़ा (AKASH CHOPARA) ने ऋषभ पंत (RISHAN PANT) को लेकर भविष्यवाणी की है. जी हां, वहीं ऋषभ पंत, जिन्होंने अफ्रीका के खिलाफ बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. आकाश चोपड़ा (AKASH CHOPARA) का कहना है कि पंत को वर्ल्ड तप टीम में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की ऑडीशन की ज़रूरत नहीं है.

अपने यूटूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

‘ऋषभ पंत अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कप्‍तान थे. जब कोई कप्‍तान होता है तो आप महसूस करते हैं कि वो सुरक्षित है. मेरे सहित कई लोगों का विचार है कि पंत को ऑडिशन देने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि जब आप स्‍क्‍वाड तैयार करेंगे तो उनका नाम प्रमुख खिलाड़ीयों में से एक होगा.’

ALSO READ: Team India Schedule: टीम इंडिया का 6 महीने का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब, कहां और किससे होगा भारतीय टीम का मुकाबला

पंत टीम के लिए साबित होंगे एक्स फैक्टर

rishabh pant

आकाश चोपड़ा ने अपनी बात यहीं खत्म नहीं की उन्होंने पंत को लेकर उनके बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की बात की, उन्होंने कहा,

‘ऋषभ पंत  हमारे एक्‍स फैक्‍टर खिलाड़ी हैं. आपके बल्‍लेबाजी क्रम में केवल वो ही बाएं हाथ का बल्लेबाज है, बाकी सब दाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं. आप नहीं जानते कि ईशान किशन को मौका मिलेगा या नहीं. जडेजा अंत में लौटेंगे या नहीं. तो ऋषभ पंत अहम खिलाड़ी हैं.’

ALSO READ: 5 दिग्गज कप्तान जिन्होंने साल 2022 में छोड़ दी है कप्तानी, लिस्ट में सभी दिग्गज खिलाड़ी हैं शामिल

Published on June 22, 2022 7:33 pm

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00