Placeholder canvas

IPL 2022, RCB vs RR: जॉस बटलर ने इस शख्स को समर्पित किया अपना चौथा शतक, कहा पिछले 1 हफ्ते में उसने खराब फॉर्म से उबरने में बहुत मदद की

by POONAM NISHAD
JOS BUTTLER PC RAJSTHAN ROYALS

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के फाइनल में 29 मई को आईपीएल प्वाइंट टेबल (IPL POINT TABLES) की नंबर एक और दो टीम खेलेंगी। बीती रात 27 मई को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हराकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को अब पहले क्वालीफायर में हराने वाली टीम गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के साथ मैच खेलना है। वहीं आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के साथ इस भिड़त में जॉस बटलर ( Jos Buttler) ने शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन अपना चौथा शतक लगा दिया। जिसके बाद टीम फाइनल में पहुंची। मैच के बाद जॉस बटलर ( Jos Buttler) ने कहा कि उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के फाइनल में पहुंचने का गर्व है।

काफी कम उम्मीद के साथ IPL खेलने आए थे बटलर

BUTTLER IPL 2022

मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match) रहे जॉस बटलर ने कहा कि

“मैं बहुत कम उम्मीदों के साथ सीज़न में आया था, लेकिन बहुत सारी ऊर्जा और उत्साह के साथ और अब यहां खड़ा होना और इतनी शानदार टीम के साथ सीजन खत्म करना और फाइनल में पहुंचाना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। मेरे पास दो हिस्सों का टूर्नामेंट था। मेरे आस-पास के कुछ करीबी लोगों, कुमार संगकारा और ट्रेवर पेनी के साथ मेरी कुछ बातचीत हुई। मैं थोड़ा दबाव महसूस कर रहा था, विचलित हो रहा था और मैं इसे दबाने की कोशिश कर रहा था और यह केवल एक हफ्ते पहले तक ही था, धीरे-धीरे ये दबाव कम होता गया और गुजरात के खिलाफ कोलकाता में खेली गई पारी ने मुझे फिर से आत्मविश्वास दिया”।

एक लाख लोगों के सामने खेलने को लेकर उत्साहित थे जॉस बटलर

जोस बटलर

जोस बटलर

जॉस बटलर ने बताया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख (100 हजार) दर्शको के सामने खेलने को लेकर वो काफी उत्साहित थे। उन्होंने कहा

“मैं हमेशा खेल खेलने की कोशिश कर रहा हूं, कौन सा खेल है जो मुझे किसी विशेष समय में करने के लिए प्रेरित कर रहा है और मुझे उस विशेष दिन पर किस कौशल का उपयोग करने की कोशिश करनी है। कुछ मैचों में मैंने धीमी शुरुआत दी, काश ऐसा कभी नहीं होता, काश मैं हर समय तेज खेल पाता। कभी-कभी मुझे यह कठिन लगा और हो सकता है कि मेरा एक छोटा संस्करण बड़े शॉट के लिए गया हो और बाहर निकल गया हो,कुमार सांगा ने मुझसे कहा था कि आप जितनी देर तक वहां रहेंगे, किसी समय यह आएगा। मैं आज इतना उत्साहित और 100 हजार लोगों के सामने खेलने का विचार आया, अविश्वसनीय समर्थन, शानदार स्टेडियम और क्रिकेट का शानदार खेल। मैंने आज बस इसका ही आनंद लिया”।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल से बाहर होने के बाद फाफ डू प्लेसिस ने भारत के लिए कही ऐसी बात जीत लिया 130 करोड़ भारतीयों का दिल

RR को पहला खिताब दिलाने वाले कप्तान शेन वार्न की तारीफ की

SHANE WARNE

जॉस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को 2008 में आईपीएल का पहला खिताब दिलाने वाले कप्तान शेन वार्न की तारीफ की है। उन्होंने कहा

” दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में जाने और खेलने का मौका मिलना अविश्वसनीय रूप से रोमांचक है। शेन वार्न राजस्थान रॉयल्स के लिए इतने प्रभावशाली व्यक्ति हैं और पहले सीज़न में टीम को सफलता दिलाने के लिए, हम उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि वह आज हमें बहुत गर्व के साथ देख रहे होंगे”।

ALSO READ: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के मेंटोर कुमार संगकारा ने संजू सैमसन और जॉस बटलर को नजरअंदाज कर इन्हें दिया फाइनल में पहुंचने का श्रेय

Published on May 28, 2022 8:31 am

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00