IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. BCCI ने केवल पहले टेस्ट के लिए ही भारतीय टीम का ऐलान किया था. ऐसे में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय चयनकर्ता अब टीम बदल सकते है कुछ खिलाड़ी को बाहर कर सकते है वही कुछ को मौका मिल सकता है. IND vs BAN सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच 27 सितम्बर को कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में खेला जायेगा. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम बदल जाएगी. इसके लिए कई सारे बदलाव किये जायेंगे. कुछ खिलाड़ी के प्रदर्शन के अनुसार बाहर किया जाना है.
IND vs BAN के दूसरे टेस्ट से गिल, केएल राहुल हो सकते बाहर
IND vs BAN में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल ने एक बार फिर निराश किया. उनके चयन पर पहले से ही तलवार लटक रहा था लेकिन दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली. और उनको टीम में मौका दिया गया है. पहले से ही उनके चयन पर सवाल उठ रहे थे. अब उन्होंने पहले टेस्ट में एक बार फिर जब टीम को उनकी जरूरत थी वह फ्लॉप हो गए. ऐसे में दूसरे टेस्ट से उनको बाहर किया जा सकता है.
वही दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल को भी बाहर किया जा सकता है. वही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. बुमराह को इस सीरीज के अलावा अगले 8 टेस्ट मैच खेलने है जिसकी वजह से उनको आराम दिया जाना है.
ऋतुराज गायकवाड़ समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट (IND vs BAN) में शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है. वह दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे है. वही देवदत्त पड्डीकल को दूसरे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है वह केएल राहुल की जगह ले सकते है. विकेटकीपिंग में ईशान किशन की वापसी हो सकती है. उनको ध्रुव जुरैल की जगह 16 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिल सकता है. ईशान ने दलीप ट्रॉफी में आते ही शतक ठोका है. जिससे उनकी दांवेदारी मजबूत हो जाती है.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, देवदत्त पद्दिकल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, नवदीप सैनी और यश दयाल.