दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik): 19 सितंबर से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ समय पहले ही पहले टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इसके बाद से ही टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट में किन 11 खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
अब भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मैच से 5 दिन पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लीक (Team India Playing XI for 1st test against Bangladesh) कर दिया है और इस बात को साफ कर दिया है कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
Dinesh Karthik ने कहा प्लेइंग 11 में सिर्फ इन 2 स्पिनर्स को मौका
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लीक करते हुए कहा कि मुझे लगता है कप्तान रोहित शर्मा पिच और परिस्थिति को देखते हुए पहले टेस्ट में सिर्फ 2 स्पिनर्स के साथ उतरेंगे. वहीं कुलदीप यादव और अक्षर पटेल बाहर बैठ सकते हैं. इससे साफ है कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सिर्फ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ही प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा.
इसके साथ ही दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अनुमान लगाया कि टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसमे 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर शामिल होंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम, बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहला टेस्ट तेज गेंदबाजी वाले ट्रैक पर खेलेगी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 स्पिनर्स के साथ जायेंगे.
क्रिकबज के शो हेसीबी विद डीके में भारत की प्लेइंग 11 से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि
“भारत शायद पहला मैच तेज गेंदबाजी वाले विकेट पर खेलेगा. टीम में 2 स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और अश्विन के रूप में मौजूद होंगे. भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहा है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट 3 स्पिनर के बजाय 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों को चुनेगी.”
कुलदीप और अक्षर पटेल को नहीं मिलेगा दोनों टेस्ट में मौका
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से इसी शो में जब एक क्रिकेट फैंस ने पूछा कि क्या दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम अक्षर पटेल (Axar Patel) से पहले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका देगी? क्योंकि कानपुर उनका होम ग्राउंड है. इस सवाल का जवाब देते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि
“मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस बार तेज पिच पर टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. टीम इंडिया को पता है कि बांग्लादेश को हराने का ये सबसे बेहतर तरीका हो सकता है. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहा है, जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होगी, ऐसे में वहां की तेज पिचों के लिए टीम इंडिया अभी से तैयारी में है. ऐसे में मुझे नही लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट 2 से ज्यादा स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने वाली है. प्लेइंग 11 में सिर्फ अश्विन और जडेजा को ही जगह मिलेगी.”