RR vs DC TOSS
RR vs DC TOSS

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 58वां मैच राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। ये मैच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी नवी मुंबई ( Dr. DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai) के मैदान पर शाम 7:30 से खेला जाएगा। मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ( RR) के कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) और दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishbh Pant) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और पंत के पक्ष में जिसमे उन्होंने गेंदबाजी चुनाव किया. पंत ने 2 बड़े बदलाव किये है राजस्थान में हेटमायर की जगह इस खिलाड़ी को मौका मिला है

टॉस की क्या होगी भूमिका ?

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स ( DC) के लिए बेहद जरूरी और राजस्थान रॉयल्स के लिए महत्वपूर्ण मैच में टॉस की भूमिका बहुत ज्यादा नहीं है। इस मैदान पर हुए मैच में कई बार देखा गया है कि टॉस जीतने का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता हैं। जबकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को लाभ होता है। हालांकि मैदान पर दूसरी पारी ओस से बल्लेबाज को फायदा होता है तो वहीं गेंदबाजी में दिक्कत होती है।

राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए खेलेगी

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पिछला मैच जीतकर और 11 मैच में 7 जीत के 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। अब वो बाकी के दो मैच भी जीत जाती है। तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। साथ ही लीग में दिल्ली को एक बार हरा चुकी है।

दिल्ली पलटवार के साथ करना चाहेगी टॉप 4 में प्रवेश

IPL 2022 DCvsSRH: वार्नर नाम का तूफ़ान में उड़ा हैदराबाद, साल 2021 की दुश्मनी पड़ी महँगी, टूर्नामेंट में ज़िंदा हुआ प्लेऑफ़ की उम्मीदें

दिल्ली कैपिटल की टीम अपना पिछला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स से ऑल आउट होकर हारकर आ रही है। जिसके साथ ही वो राजस्थान से 15 रन से पहले मैच में हार भी चुकी है। जिसके बाद टीम जीत के साथ हार का हिसाब बराबर करके टॉप चार में प्रवेश करना चाहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन ( Delhi Capitals playing 11)

केएस भारत, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर & कप्तान), रोवमेन पॉवेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्टे और चेतन सकारिया

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन ( Rajasthan Royals Playing 11)

जॉस बटलर, देवदत्त पद्दीकार, रविचंद्रन अश्विन, संजू सैमसन ( कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल , रैसी वैन डूसेन, रिहान पराग, कुलदीप सेन , युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ:IPL 2022 Point Table Updated: आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं पक्की, खत्म हुआ इन टीमों का सफर

Published on May 11, 2022 7:10 pm